सीतामढ़ी : जिला स्थापना दिवस पर स्टेडियम मैदान में कृषि विभाग की ओर से कृषि मेला का आयोजन किया गया. मेला में प्रथम दिन दर्जनों किसानों ने 10 लाख से अधिक के यंत्रों की खरीदारी की. डीएओ आरके राय ने बताया कि यंत्रों की खरीद करने वाले किसानों के खाते में अनुदान की राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी जायेगी. मेला में मेसर्स अमन ट्रेडर्स, मेसर्स चौधरी एग्रो एजेंसी, मेसर्स किसान चारा कल भंडार, मेसर्स रौशन इंटरप्राइजेज, मेसर्स अदिति एग्रो एजेंसी, मेसर्स चम्पारण कृषि एजेंसी व मेसर्स जानकी इंटरप्राइजेज समेत कृषि यंत्रों के अन्य विक्रेताओं द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था.
इन विभागों का भी स्टॉल : स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से योजनाओं व कार्यक्रमों से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे.
वहां पर आम लोगों को पंपलेट व अन्य माध्यमों से सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ हीं लाभ लेने के तौर-तरीकों की भी जानकारी दी जा रही थी. स्टॉलों को ले हर कोई जिला प्रशासन की तारिफ कर रहे थे. आइसीडीएस, जीविका, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, जिला विकास, सहकारिता विभाग, रीगा चीनी मिल, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, चाइल्ड लाइन, शिक्षा विभाग व जिला कल्याण कार्यालय समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है.