सीतामढ़ी : रष्ट्र निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 60वीं पुण्यतिथि को मूलनिवासी संघ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर ‘पूना समझौता’ पर परचचाग् का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवनाथ व संचालन रामकिशोर बैठा ने की. मौके पर बामसेफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य उपेंद्र साफी ने कहा कि ‘पुना समझौता’ मूल निवासियों के लिए एक अभिशाप सिद्ध हुआ है.
मूल निवासी बहुजन समाज के जीवन में समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, न्यायिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में दुष्प्रभाव पड़ा है. इससे उबरने का मात्र एक उपाय है कि सामाजिक व्यवस्था का परिवर्तन करते हुये समता, स्वतंत्रता, न्याय व बुधत्व पर आधारित आंदोलन का निर्माण करना होगा. विषमतावादी व ब्रह्मणवादी समाज की व्यवस्था को उखाड़ फेंकना होगा. वहीं हरदेव बैठा ने कहा कि बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है.
जिलाध्यक्ष धनेश्वर राम ने समाज को संगठित करने पर बल दिया. नई शक्ति पार्टी नेपाल के अध्यक्ष अंजू देवी बैठा ने कहा कि नेपाल में भी बाबा साहेब का आंदोलन चलाना होगा. मौके पर चंदेश्वर कुमार, रामविलास बैठा, जयप्रकाश वियोगी, रामाश्रय पासवान, हरिओम कुमार, बच्चा बैठा, अकिलेश बैठा, राजदेव सिंह, लक्ष्मी बैठा, जयमंगल सिंह, जयकिशोर पाल, वशिष्ठ राम, रामवृक्ष सिंह, युगेश्वर सिंह, भोलानाथ राम, मोहन पासवान, विजय सिंह, अरविंद कुमार मंडल व इंद्रदेव राम समेत अन्य मौजूद थे.