28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन लाने पर बल

सीतामढ़ी : रष्ट्र निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 60वीं पुण्यतिथि को मूलनिवासी संघ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर ‘पूना समझौता’ पर परचचाग् का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवनाथ व संचालन रामकिशोर बैठा ने की. […]

सीतामढ़ी : रष्ट्र निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 60वीं पुण्यतिथि को मूलनिवासी संघ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर ‘पूना समझौता’ पर परचचाग् का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवनाथ व संचालन रामकिशोर बैठा ने की. मौके पर बामसेफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य उपेंद्र साफी ने कहा कि ‘पुना समझौता’ मूल निवासियों के लिए एक अभिशाप सिद्ध हुआ है.

मूल निवासी बहुजन समाज के जीवन में समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, न्यायिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में दुष्प्रभाव पड़ा है. इससे उबरने का मात्र एक उपाय है कि सामाजिक व्यवस्था का परिवर्तन करते हुये समता, स्वतंत्रता, न्याय व बुधत्व पर आधारित आंदोलन का निर्माण करना होगा. विषमतावादी व ब्रह्मणवादी समाज की व्यवस्था को उखाड़ फेंकना होगा. वहीं हरदेव बैठा ने कहा कि बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है.

जिलाध्यक्ष धनेश्वर राम ने समाज को संगठित करने पर बल दिया. नई शक्ति पार्टी नेपाल के अध्यक्ष अंजू देवी बैठा ने कहा कि नेपाल में भी बाबा साहेब का आंदोलन चलाना होगा. मौके पर चंदेश्वर कुमार, रामविलास बैठा, जयप्रकाश वियोगी, रामाश्रय पासवान, हरिओम कुमार, बच्चा बैठा, अकिलेश बैठा, राजदेव सिंह, लक्ष्मी बैठा, जयमंगल सिंह, जयकिशोर पाल, वशिष्ठ राम, रामवृक्ष सिंह, युगेश्वर सिंह, भोलानाथ राम, मोहन पासवान, विजय सिंह, अरविंद कुमार मंडल व इंद्रदेव राम समेत अन्य मौजूद थे.

जदयू ने मनाया परिनिर्माण दिवस
जिला जदयू के तत्वावधान में प्रदेश पार्टी के निर्देश पर भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 60वीं पुण्य तिथि अम्बेडकर स्मारक स्थल, डुमरा पर परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद नवकिशोर राय, विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा के अलावा अरुण कुमार सिंह, धीरेंद्र पटेल, प्रो अमर सिंह, आनंद बिहारी सिंह, चंद्रशेखर सिंह, महेश राय, कैलाश बिहारी मिश्र, अजय मंडल, पूर्णेंदू कुशवाहा,
मो जुनैद, चंद्रभूषण पटेल, लालबाबू मंडल, नवल महतो, निर्मला देवी, शोभा देवी, बबलू मंडल, सीताराम भगत, सत्येंद्र नारायण सिंह, सुरेश राय, मो नसीबूल हक, मोतिउर रहमान, ब्रह्मदेव राय, रवींद्र महतो, जय प्रकाश कुमार ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. वहीं शराबबंदी लागू करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार के प्रति अभार प्रकट किया. अंत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रर्थना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें