सीतामढ़ी : शहर समेत जिले के बैंकिंग व्यवस्था की स्थिति सामान्य होने लगी है. धीरे-धीरे बैंकों व एटीएम से कतार कम हो रहा है. शहर के आधे से भी अधिक एटीएम मंगलवार को बंद दिखा. जबकि आधे एटीएम में रूपये डाले गये और लोगों को रूपये की निकासी करने का मौका मिला, लेकिन किसी भी एटीएम में इतनी भीड़ नहीं दिखी, जिससे कि यह अंदाजा लगाया जा सके कि लोग अधिक परेशान है. मंगलवार को शहर के बैंकों में भी कोई खास भीड़ नहीं दिखी. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में भीड़ अभी भी उमड़ रही है, लेकिन पहले वाली बात अब नहीं रही. बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को अब उतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है, जितनी मशक्कत दो-चार दिन पूर्व तक करनी पड़ रही थी.
Advertisement
सामान्य स्थिति की ओर लौटने लगी है बैंकिंग व्यवस्था
सीतामढ़ी : शहर समेत जिले के बैंकिंग व्यवस्था की स्थिति सामान्य होने लगी है. धीरे-धीरे बैंकों व एटीएम से कतार कम हो रहा है. शहर के आधे से भी अधिक एटीएम मंगलवार को बंद दिखा. जबकि आधे एटीएम में रूपये डाले गये और लोगों को रूपये की निकासी करने का मौका मिला, लेकिन किसी भी […]
करोड़ों की हुई जमा व निकासी
एसबीआई बाजार शाखा के प्रबंधक अजित कुमार झा ने बताया कि बुधवार को उनकी शाखा में करीब दो करोड़ रूपये की निकासी व करीब 90 लाख रूपये जमा कराये गये, जिसमें छोटा नोट भी शामिल है. अधिकांश एटीएम से भी लोगों को रूपये निकालने की सुविधा प्रदान की गयी. आइडीबीआई बैंक बाजार शाखा के प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को शाखा से करीब 20 लाख की निकासी व करीब 50 लाख रूपये जमा कराये गये. सोमवार को करीब 1 करोड़ रूपये जमा कराये गये. छोटे नोटों की किल्लत अभी भी जारी है. एटीएम में भी रूपये डाले गये. बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ प्रबंधक गुंजेश कुमार सिंह ने बताया कि कैश की कमी है, फिर भी अपने खाताधारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दिया जा रहा है.
कुछ एटीएम बंद है, जबकि कुछ एटीएम में रूपये डाले गये थे. इलाहाबाद बैंक बाजार शाखा के मुख्य प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार अपने खाताधारियों को निकासी करने की सुविधा निरंतर दी जा रही है.
कहा, बैंकों की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. कैश की कमी भी दूर हो रहा है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी परेशानी बनी हुई है. आइसीआइसीआई बैंक बाजार शाखा के उप प्रबंधक गौतम कुमार ने बताया कि उनके शाखा में पूर्व की अपेक्षा अब भीड़ की स्थिति सामान्य हो रही है. पुराने नोटों के जमा जमा होने का सिलसिला जारी है.
ग्राहकों को एटीएम से भी रूपये निकासी करने की सुविधा दी जा रही है.
जल्द सुधरेगी ग्रामीण क्षेत्रों की बैंकिंग व्यवस्था. जिला अग्रणी प्रबंधक चिरंजीवी झा ने बताया कि जिले के सभी बैंकों में पुराने नोटों को जमा कराने वालों की संख्या कम हो गयी है. कुछ बैंकों में स्थानीय व्यवसायियों द्वारा छोटे नोट भी जमा कराना शुरू हो गया है. लोगों में कैश को लेकर अभी भी आशंका है, लेकिन कैश की किल्लत अब खत्म हो गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों की बैंकिंग व्यवस्था में सुधार होने लगेगा.
डाकघर को एसबीआई नहीं दे रही आवश्यक राशि. डुमरा : प्रधान डाकघर में पर्याप्त राशि के अभाव के कारण 29 उप-डाकघरों व 334 डाकघर शाखाओं में ग्राहकों को स-समय राशि नहीं मिल पा रही है. डाक अधीक्षक आरपी साह ने बताया कि एसबीआई द्वारा मांग के अनुसार राशि मुहैया नहीं कराया जा रहा है. बताया कि सोमवार को बैंक द्वारा 1 करोड़ 8 लाख रूपये की मांग की गयी थी, लेकिन बैंक द्वारा मात्र 54 लाख रूपये ही उपलब्ध कराया गया, जिसके चलते उप-डाकघररों को पर्याप्त राशि नहीं दी जा रही है. बताया कि नोटबंदी के बाद केवल 19 नवंबर को एसबीआई द्वारा 1 करोड़ 10 लाख 25 हजार की राशि उपलब्ध कराया गया था, जिसे 26 उप-डाकघरों को कैश उपलब्ध कराया गया था.
आधे से भी अधिक एटीएम रही बंद
सामने आयी कैश डिलिवरी करनेवालों की लापरवाही
शहर के आधे से भी अधिक एटीएम के हमेशा बंद रहने के सवाल पर अग्रणी प्रबंधक श्री झा ने बताया कि जिले के एटीएम सिस्टम की पूरी जिम्मेवारी सीएमएस व आरसीएम समेत चार निजी कंपनियों को दी गयी है. प्रत्येक कंपनी के हिस्से में 10 से 20 एटीएम की जिम्मेवारी दी गयी है. किसी भी कंपनी के पास अपना लॉकर नहीं है.
जबकि नियम है कि बैंक से कैश उठाव करने के बाद उक्त कंपनी को अपने लॉकर में कैश रखना है. इतना ही नहीं, उक्त कंपनी के पास एक भी अपना मैकेनिक नहीं है. एटीएम में मामूली तकनीकी खराबी आने के बाद भी मैकेनिक को पटना से बुलाना पड़ता है, जिसके चलते खराबी आ जाने के बाद कई-कई दिनों तक एटीएम बंद रहता है. यही कारण है कि उक्त कंपनियों द्वारा बैंक से कैश का उठाव करने के बाद सीधे एटीएम में ही डाला जाता है, जिसके चलते महीने के दूसरे व चौथे सप्ताह के शनिवार व रविवार को अधिकांश एटीएम बंद पाया जाता है. जबकि नियमानुसार शनिवार व रविवार को भी उक्त कंपनियों को एटीएम में रूपये लोड करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement