सीतामढ़ी : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला लोजपा की ओर से शहर स्थित सीटीआर होटल के सभागार में पार्टी का 17 वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिलाध्यक्ष मोहन झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया. प्रदेश उपाध्यक्ष नसीर अहमद ने सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से पार्टी की मजबूती के लिए और मेहनत करने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने आगामी 29 नवंबर से लोजपा चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में भ्रमण करने का संकल्प लिया. प्रदेश महासचिव गुंजन कुमार ने अभियान चलाकर पूरे जिले से कम से कम 1 लाख लोगों को लोजपा से जोड़ने पर बल दिया.
कार्यक्रम को युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी व दलित सेना के जिलाध्यक्ष हरजीतू पासवान समेत अन्य ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में डॉ शुभम राज वर्मा, महिला प्रकोष्ट की अहमदी खातून, मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष हरिनारायण पासवान, मो नूर आलम, प्रमोद पासवान, प्रतिमा देवी, पार्टी नेत्री व जिला पार्षद ममता देवी, अशोक कुमार निराला, रोहित कुमार सिंह, आरजू खान, अभिषेक कुमार, हर्षित आनंद, सैरूल निशा, राजेंद्र प्रसाद साह, जगदीश रमण, नागेश पासवान, विनोद चौबे शंकर पासवान, महेश शर्मा व उमेश राम समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.