सीतामढ़ी:बथनाहा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में मां की ममता व पिता का प्यार शर्मसार हुआ है. एक सौतेली मां ने इकलौते पुत्र को खाना में जहर देकर मार डाला. इस संबंध में मृतक 18 वर्षीय अभिमन्यु कुमार उर्फ मनु के नाना दिग्विजय सिंह के बयान पर सौतेली मां शशि देवी एवं पिता परिहार थाना क्षेत्र के कोइरिया पीपरा निवासी अभय सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
दिग्विजय सिंह के अनुसार, सौतेली मां व बाप करीब 10 दिन पूर्व उसके नाती मनु को लेकर सिरसिया आया था. घटना के समय मनु का पिता अपने घर कोइरिया पीपरा में था. गुरुवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे उसे खाना में जहर देकर मार डाला. घटना के बाद फोन कर पति को बुला लिया. पति-पत्नी मिल कर एक टेंपो से शव को देर शाम लेकर फरार हो गया. टेंपो का चालक भी टेंपो छोड़ कर फरार हो गया. देखते हीं देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय सरपंच द्वारा मनु के नाना श्री सिंह को रात्रि करीब 10 बजे घटना की सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी.
आनन-फानन में अपने परिजनों को साथ लेकर वह कोइरिया पीपरा पहुंचे तो भीड़ के बीच टेंपो में शव रखा था. मां-बाप फरार थे. श्री सिंह स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के पश्चात शव को मृतक के नाना को सौंप दिया गया.