रास्ता निकालने के लिए मकान ध्वस्त करने की साजिश
Advertisement
कन्हौली में गरीबों के आशियाने पर खतरा
रास्ता निकालने के लिए मकान ध्वस्त करने की साजिश पीड़ितों ने डीएम व एसपी को आवेदन देकर लगायी गुहार अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग पिछले 45-46 वर्षों से उक्त बस्ती में निवास कर रहे लोग सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली गांव की वार्ड संख्या-सात में गरीब परिवार के करीब एक दर्जन […]
पीड़ितों ने डीएम व एसपी को आवेदन देकर लगायी गुहार
अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग
पिछले 45-46 वर्षों से उक्त बस्ती में निवास कर रहे लोग
सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली गांव की वार्ड संख्या-सात में गरीब परिवार के करीब एक दर्जन से अधिक आशियाने पर खतरा मंडराने लगा है. उक्त गांव की बस्ती में पिछले 45-46 वर्षों से घर बना कर रह रहे गरीब व मजदूर परिवार के लोगों की शिकायत है कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा अपने सहयोगियों से मिल कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं.
इस संबंध में बेचन पूर्वे, रामस्वार्थ साह, उपेंद्र पूर्वे, सुरेश पूर्वे, रानी देवी, मरनी देवी, फूलकुमारी देवी, ननुआ देवी, कपिलेश्वर पूर्वे, विश्वनाथ साह, किशोरी साह, ठाकुर साह समेत अन्य लोगों ने डीएम व एसपी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
डीएम व एसपी को सौंपे गये आवेदन पत्र में जमीन का दस्तावेज व रसीद की छाया प्रति भी लगायी गयी है. पीड़ितों ने आवेदन के माध्यम से दोनों अधिकारी से मामले की जांच कराने की भी मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि बस्ती के उक्त सभी लोग पिछले 45-46 वर्षों से घर बना कर रहते हैं. उन लोगों के घर से गांव के सभी लोगों का आने-जाने के लिए रास्ता वर्तमान में है. गांव के ही रामवीर महतो पिता स्व जियालाल महतो तथा उनके सहयोगियों द्वारा आपसी वैमन्यसता की वजह से आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए स्थानीय शासन और प्रशासन को विश्वास में लेकर मकानों को ध्वस्त करवाना चाहते हैं. बस्ती के सभी लोग बेहद गरीब हैं, जो मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement