28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता

सीतामढ़ी : औद्योगिक नगर स्थित विहंगम एक्यूप्रेशर केंद्र सह स्किल थेरेपी केंद्र में बाल दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने पंडित जवाहर लाल नेहरू […]

सीतामढ़ी : औद्योगिक नगर स्थित विहंगम एक्यूप्रेशर केंद्र सह स्किल थेरेपी केंद्र में बाल दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवनी पर विस्तार से प्रकार डाला व उनके आदर्शों पर चलने की अपील की. साथ हीं कार्यक्रम के लिए केंद्र के संचालक डा सुनील कुमार को बधाई दी.

कहा, उनके द्वारा किया जा रहा कार्य समाज व राष्ट्र को एक नया आयाम देगा. बाद में मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा प्रतिभागी बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया.

रंगारंग कार्यक्रम सीतामढ़ी . डुमरा रोड शांतिनगर स्थित सनसाईन में सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
वहीं, छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बना कर शिक्षक व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं क्वीज प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने चाचा नेहरू के जीवन पर बारी-बारी प्रकाश डाला. प्राचार्य करूणकांत झा व निदेशक प्रफुल्ल चंद्र झा ने बच्चों से पंडित जवाहर लाल नेहरू के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी. बाद में बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. मौके पर सभी शिक्षक व दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें