19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस के खुलीं दुकानें प्रशासन का आदेश बेअसर

मेजरगंज : बिना लाइसेंस के पटाखे की दुकान नहीं खोलना है. प्रशासन के स्तर से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, लेकिन वरीय अधिकारियों के उक्त आदेश का धरातल पर पालन नहीं कराया जा रहा है. यही कारण है कि बिना लाइसेंस के ही पटाखे की दुकान खोल दी गयी है और कोई कार्रवाई […]

मेजरगंज : बिना लाइसेंस के पटाखे की दुकान नहीं खोलना है. प्रशासन के स्तर से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, लेकिन वरीय अधिकारियों के उक्त आदेश का धरातल पर पालन नहीं कराया जा रहा है. यही कारण है कि बिना लाइसेंस के ही पटाखे की दुकान खोल दी गयी है और कोई कार्रवाई करने के बजाय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी हाथ पर हाथ रख बैठे हुए हैं.

खंड मुख्यालय की सड़कें पटाखे की दुकानों से पट गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुलेआम पटाखा बेची जा रही है. भारतीय क्षेत्र से नेपाल के विभिन्न गांवों में पटाखे की सप्लाई की जा रही है. इन दिनों बाजार में पटाखे की बिक्री जोरों पर है. इन दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. पटाखा के एक दुकानदार ने बताया कि लाइसेंस लेने के लिए थाना से फॉर्म मिला है. एक-दो दिन में डीएम के यहां आवेदन करेंगे. थानाध्यक्ष सैफ अहमद खां ने बताया कि पटाखा विक्रेताओं द्वारा शीघ्र लाइसेंस लेने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें