सीतामढ़ी : दिवाली नजदीक आने के साथ हीं सभी घरों में तैयारी तेज कर दी गयी है. दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है. लक्ष्मी व गणेश को खुश करने के लिए पूजा की तैयारी भी पूरी आस्था के साथ की जा रही है. ऐसे में बच्चे अलग कैसे रह सकते है. वे भी दिवाली में भरपूर मनोरंजन को लेकर ताना-बाना बुनने लगे है. स्कूल बंद होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
बच्चे दिवाली को किस तरह सेलिब्रेट करेंगे, इसको लेकर प्रभात खबर टीम बुधवार को सीतामढ़ी-सुरसंड रोड में लक्ष्मी कॉलोनी, बरियारपुर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल पहुंची. बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ बताया कि वे इको फ्रेंडली दिवाली मनायेंगे. ताकि पर्यावारण को प्रदूषित होने से रोका जा सके. स्कूल प्रबंधन व बच्चों ने कहा कि वे इस बार दिवाली का दीप सेना पर तैनात सैनिकों की सलामती के लिए भी जलायेंगे.
ज्ञानदीप सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का लिया संकल्प
सोनू, विकास, संतोष, दीपक, अविनाश, चांदनी, सत्येंद्र ने बताया कि इस बार वे लोग इकोफ्रेंडली दिवाली मनायेगी. ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे. वे पटाखा नहीं फोड़ेंगे और पापा-मम्मी को पटाखा का रूपया जरूरतमंदों के बीच खर्च करने की सलाह देंगे. पटाखा के धुंआ से कार्बन मोना ऑक्साइड निकलता है, जो पर्यावारण को प्रदूषित करता है. इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण से बहुत सारे लोग बीमार हो
करण, अंशु, आलोक, कमलेश, अभिषेक, सुबोध, अभिनंदन ने बताया कि वे लोग पूरी आस्था के साथ लक्ष्मी गणेश की पूजा करेंगे. पटाखा नहीं फोडेंगे. केरोसिन की जगल घी, तील का तेल, कैंडल व विद्युत बल्ब से घर में रोशनी फैलायेंगे. ताकि पर्यावरण प्रदूषित न हो. दिवाली से पूर्व घर के साथ-साथ आसपास की सफाई करते हुए दूसरों को भी प्रोत्साहित करेंगे.
शशि, जय, ध्रुवनंदन, आदित्य, शान्तुनू, मनू, प्रतिक ने बताया कि दिवाली अंधकार पर विजय का पर्व है. हम सभी इकोफ्रेंडली दिवाली मना कर पर्यावरण की रक्षा करेंगे. घर की सफाई करेंगे. कैंडल व विद्युत बल्ब व रंगोली से घर को सजायेंगे. पटाखा नहीं फोड़ेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने की सलाह देंगे.
आशिष, प्रभात, अभिनव, तानवी, कुणाल, प्रिंस, ललित, चंदन ने बताया कि दिवाली खुशी व सुख-शांति का त्योहार है. इस दिन हर घर में देवी लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा होनी चाहिये. खुशी का इजहार करने के लिए पटाखा फोड़ कर प्रदूषण नही फैलायेंगे. ध्वनि प्रदूषण हर्ट पेसेंट के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. हम नये कपड़े पहनेंगे. मिठाइयां खायेंगे और बांटेंगे. मौके पर शिक्षक शशिकांत सिंह, लालबाबू राय, सुरेश प्रसाद, सुनील कुमार, रामप्रवेश कुमार, सरिता कुमारी, रवि कुमार व शिक्षिका पूजा कुमारी मौजूद थी.
चलायेंगे सफाई अभियान: निदेशक विजय कुमार . असत्य पर सत्य के विजय को लेकर प्रकाश पर्व दिवाली मनाया जाता है. इस पर्व को लेकर गरीब-अमीर सभी में उत्साह होता है. स्कूल के बच्चों ने इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संकल्प लिया है. इसके अलावा वे खुद बच्चों के साथ मिल कर आसपास में सफाई अभियान भी चलायेंगे. उनका प्रयास होगा कि आसपास के ग्रामीण भी सफाई को लेकर जागरूक हो. उनका प्रयास होगा कि बच्चे अपने संकल्प का पालन करते हुए प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाये.
निर्धन बच्चों के बीच बाटेंगे मिठाई : प्राचार्या अर्पणा कुमारी . स्कूल के बच्चों के साथ-साथ उन्होंने भी संकल्प लिया है कि वे इस बार की दिवाली देश की सीमा पर तैनात सैनिकों की सुरक्षा के लिए मनायेंगे. खासतौर पर उनकी सलामती के लिए बच्चों के अलावा वह खुद भी घर की छतों पर ईश्वर के सामने दीप जला कर सैनिकों की सलामती की दुआ मांगेगी. घर के अलावा आसपास में भी सफाई करेंगी. पटाखा की राशि से मिठाई खरीद कर निर्धन बच्चों के बीच मिठाई का वितरण करेंगी.
मोदी राज में बिचौलियाें का सफाया