19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय दिलाने में सत्य का सहारा लें

कार्यक्रम. मुख्य न्यायाधीश ने पुपरी व बेलसंड न्यायालय का किया उद‍्घाटन बोले चीफ जस्टिस फैसला होता है कोर्ट में और डिबेट टीवी पर सीतामढ़ी : हाइकोर्ट, पटना के मुख्य न्यायाधीश के इकबाल अहमद अंसारी ने शनिवार को पुपरी व बेलसंड अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया. मौके पर […]

कार्यक्रम. मुख्य न्यायाधीश ने पुपरी व बेलसंड न्यायालय का किया उद‍्घाटन

बोले चीफ जस्टिस
फैसला होता है कोर्ट में और डिबेट टीवी पर
सीतामढ़ी : हाइकोर्ट, पटना के मुख्य न्यायाधीश के इकबाल अहमद अंसारी ने शनिवार को पुपरी व बेलसंड अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया.
मौके पर इंस्पेक्टिंग जज सुधीर सिंह, हाइकोर्ट के जनरल रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिन्हा, जिला जज संजय प्रिय, डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस समेत अन्य कई न्यायिक अधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. बेलसंड में कार्यक्रम का संचालन लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह ने किया. पुपरी व बेलसंड दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों को मुख्य न्यायाधीश श्री अंसारी ने संबोधित किया.
वकील का काम सच को झूठ सािबत करना नहीं होता : बेलसंड में न्यायमूर्ति श्री अंसारी ने कहा, वकील वह नहीं हैं जो ज्यादा बोले, बल्कि वकील वह हैं जो न्यायसंगत व सच बोले और कोर्ट में सच्चाई का साथ दे. सच को झूठा साबित करना वकील का काम नहीं है. पहले के जमाने में राजा-महाराजा द्वारा कानून बनाया जाता था. आज हम सब मिलकर कानून बनाते है. सही व उचित न्याय के लिए वकील, पुलिस व समाज सबों को सत्य का सहारा लेना होगा. कहा, वर्ष 2014 में बेल का 16 हजार आवेदन पेंडिंग था. अब दो से चार दिनों में लोगों को बेल मिलता है. कानून की इज्जत करनी होगी, तभी हमें सही न्याय मिलेगा. अधिवक्ता संघ के सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह ने फौजदारी कोर्ट का संचालन कराने की मांग की. उनकी मांग का पीपी अरुण कुमार सिंह ने समर्थन किया.
उक्त मांग पर मुख्य न्यायाधीश ने सहमति प्रदान की. श्री अंसारी ने कहा, बेलसंड के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है, जिसका वे शुक्रगुजार है. कार्यक्रम के बाद उन्होंने कोर्ट परिसर में पौधारोपन भी किया. मौके पर सब जज मो रूस्तम, मुंसिफ विपिन लवनिया, विधि सचिव उज्जवल कुमार दूबे, विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान, वरीय अधिवक्ता जयदेव झा, शिव कुमार व रमेश गौतम समेत अन्य मौजूद थे.
पुपरी में किये गये सम्मानित : पुपरी में अनुमंडल वार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिला बिहारी मिश्र, अधिवक्ता मोहन लाल कर्ण व नपं अध्यक्ष मनोज यादव ने संयुक्त रूप से श्री अंसारी को मां जानकी की जन्म से संबंधित व मिथिला का प्रतीक चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर अन्याय ही करना हैं तो कोर्ट की जरूरत क्या है. फैसला कोर्ट में हीं होता है और डिबेट टीवी पर भी होता है. न्याय को पाने व दिलाने का हक अवाम का है,
फैसला हम देते है. हमारे द्वारा चुने गये प्रतिनिधि कानून बनाते है. महाभारत के एक प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि अर्जुन युद्ध के लिए तैयार नहीं थे. चुकी उन्हें अपनों को खोने का भय था, परंतु उन्हें कहा गया कि यह लड़ाई पाप के अंत के लिए है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, जब हम सभी ईश्वर की संतान हैं तो फिर दुश्मनी क्यों. सभी धर्म ग्रंथ किसी खास का नहीं होता. जब इसका प्रतिकूल प्रभाव समाज पर पड़ता हैं तो इसके दुष्प्रभाव के लिए कोर्ट है. उन्होंने मिथिला की भूमि का गुणगान किया.
अधिवक्ताओं से न्याय पक्ष में कार्य करने का आह्वान किया ताकि कोर्ट सही निर्णय दे सके. जिससे न्यायालय के प्रति लोगों में सम्मान की भावना घर कर सके. डीएम राजीव रौशन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर एसडीओ किशोर कुमार व डीएसपी पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें