21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में दीपावली व छठ महापर्व में विधि व्यवस्था को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.बैठक में डीएम ने शख्त निर्देश दिया कि पटाखे की बिक्री के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है.वही विदेशी पटाखे की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया.बैठक […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में दीपावली व छठ महापर्व में विधि व्यवस्था को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.बैठक में डीएम ने शख्त निर्देश दिया कि पटाखे की बिक्री के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है.वही विदेशी पटाखे की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया.बैठक में विशेष रूप से सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में जलने की दवा के साथ अन्य दवा, एंबुलेंस व चिकित्सकों को उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.जबकि अग्निशमन पदाधिकारी को दोनों वाहन को हमेशा तैयार रखने का निर्देश दिया गया.

बैठक में डीएम ने सभी थाना अध्यक्षों व बीडीओ को प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजन कराने तथा दीपावली के दिन महावीर झंडा के दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया. वहीं शहरी क्षेत्र की साफ सफाई के साथ ब्लीचिंग एवं गमैक्सीन पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.डीएम ने कहा कि दीपावली के अवसर पर रात्रि मे जुआ खेलने की परंपरा को देखते हुए चिन्हित स्थानों पर छापामारी करने की बात कही.

वही बैठक में सभी दंडाधिकारी को पटाखों की शोरगुल में अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की संभावना को देखते हुए सतर्क एवं सजग रहने का निर्देश दिया.बैठक में वैसे छठ घाट जहां पांच सौ या उससे अधिक लोग इकट्ठा होते हैं उसकी सूची तथा घाटों की साफ सफाई, टेंट व रोशनी की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. छठ घाटों के खतरनाक भाग व दलदले वाले भागों की पहचान कर लाल झंडा लगाने एवं बांस बल्ले से बेरिकेडिंग कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.

डीएम ने कहा कि छठ घाटों पर लाइफ जैकेट के साथ गोताखोर,पारा मेडिकल टीम,एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बैठक में घाटों पर पटाखा की बिक्री पर प्रतिबंध तथा छठ घाट पर निजी नावों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी प्रकाश नाथ मिश्र,एसडीओ लालबाबू सिंह,एडीएम मनन राम, सिविल सर्जन विशंभर ठाकुर,राजद जिलाध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दिपू वर्मा,लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें