Advertisement
डीजे बजाने को ले अध्यक्ष व संचालक पर प्राथमिकी
डुमरा : प्रतिबंध रहने के बाद भी डीजे बजाने को लेकर कोर्ट परिसर स्थित महादुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि डीजे नहीं बजाने को लेकर बार-बार सूचना दिया जा रहा है. मीडिया में भी लगातार खबर प्रकाशित हो […]
डुमरा : प्रतिबंध रहने के बाद भी डीजे बजाने को लेकर कोर्ट परिसर स्थित महादुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि डीजे नहीं बजाने को लेकर बार-बार सूचना दिया जा रहा है. मीडिया में भी लगातार खबर प्रकाशित हो रही है. बावजूद कुछ हठी पूजा संचालक डीजे बजाने से बाज नही आ रहे है.
इसी क्रम में छापेमारी कर डीजे को जब्त करते हुए अध्यक्ष व संचालक पर कानूनी कार्रवाई की गयी है. डीजे के नियम को लेकर आमलोग भी जागरूक हो गये है. जिसका फायदा प्रशासन को भी मिल रहा है. गुप्त रूप से देर रात या दिन में डीजे बजाने वालों की जानकारी थाना पुलिस को दी जा रही है. इसके अलावा प्रशासन भी पूरी तरह चौकस है. शांतिपूर्ण दुर्गापूजा व मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement