19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश-समाज को तोड़ रहीं फासिस्टवादी ताकतें

आयोजन. देश हित में समर्पित होने की अपील समर्पण सभा में बोले राक्रांद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शंकर सिन्हा सीतामढ़ी : राष्ट्रवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शंकर सिन्हा ने कहा कि जब तक देश में राष्ट्रवादी व्यवस्था लागू नहीं होगी, तब तक फासिस्टवाद ताकतें देश और समाज को तोड़ने का कार्य करती रहेगी. […]

आयोजन. देश हित में समर्पित होने की अपील

समर्पण सभा में बोले राक्रांद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शंकर सिन्हा
सीतामढ़ी : राष्ट्रवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शंकर सिन्हा ने कहा कि जब तक देश में राष्ट्रवादी व्यवस्था लागू नहीं होगी, तब तक फासिस्टवाद ताकतें देश और समाज को तोड़ने का कार्य करती रहेगी. दल के उपाध्यक्ष अभिरंजन कुमार के डुमरा स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित संकल्प व समर्पण सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में कोई जाति-मजहब नहीं था, जो जहां था वहीं आजादी का दीवाना था.
देश के आजाद होते ही लोग कई खंडों में बंट गये और काफी विभिन्नताएं आ गयीं. जिस देश में तमाम असमानताएं हों वह देश विश्व गुरु कैसे हो सकता है? फासिस्टवादी ताकतों ने देश को आज अफवाहों का देश बना दिया है. ऐसे में देश व समाज में राष्ट्रवादी व्यवस्था की जरूरत है. डॉ सिन्हा ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने 1931 में कहे थे कि आज तुम्हें मेरी याद नहीं आयेगी, किंतु अगर कांग्रेस के हिसाब से देश को आजादी मिली तो केवल चेहरे बदलेंगे व्यवस्था नहीं. गोरे अंगरेज चले जायेंगे,
उसकी जगह भूरे अंगरेज आ जायेंगे और आनेवाले भविष्य में देश की मेहनतकश नौजवान व इमानदार देशवासियों पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, बेइमानी, कालाबाजारी व सांप्रदायिक का कहर टूट पड़ेगा, तब तुम्हें मेरी याद आयेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से देश हित के लिए समर्पित होने की अपील की. मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिरंजन के अलावा जिलाध्यक्ष विजय कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह, रामबली महतो, संतोष ठाकुर, अजय कुमार, कमरुल निशां, मंजु देवी, संतोषी देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.
राहत िवतरण की मांग : रून्नीसैदपुर मनुषमारा के पुरानी धारा में आयी उफान से प्रखंड के कई गांवों में प्रदूषित काला पानी फैल चुका है. भादा टोला, खरबन्ना भादाडीह,धापड़ व माधोपुर समेत रून्नीसैदपुर उतरी पंचायत के सैदपुर घाट व झुग्गी बस्ती में पानी चला गया है. फसलों को भारी क्षति पहुंची है. सैदपुर घाट निवासी अवनीश कुमार पासवान, भादा टोला निवासी रामविनय राम ने सीओ मृत्युंजय कुमार से मिलकर पीड़ितों के बीच राहत वितरण कराने की मांग की है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें