सीतामढ़ी : नगर में तलवार व चाकू बेचने वालों की अब खैर नहीं होगी. इसकी बिक्री करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ न सिर्फ कानूनी कार्रवाई की जायेगी, बल्कि दुकानों को सील भी किया जा सकता है. इसी क्रम में मेहसौल ओपी की पुलिस ने प्रशासनिक आदेश के आलोक में शनिवार को नगर में तलवार व चाकू की दुकानों की जांच की.
ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने बताया कि जांच में कहीं से इस प्रकार का सामान नहीं मिला है. दुर्गापूजा व मुहर्रम में विधि-व्यवस्था को लेकर उक्त कार्रवाई की गयी है. मालूम हो कि राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि इस प्रकार के किसी परंपरागत हथियारों की दुकान नहीं लगायी जा सकती है. इसके बाद भी शहर के लखनदेई पुल पर खुलेआम उक्त सामान की बिक्री की जाती थी. पिछले वर्ष छापेमारी के दौरान तलवार व चाकू की बिक्री करनेवाले दुकानों से बड़ी संख्या में तलवार व चाकू जब्त किया गया था.