सीतामढ़ी : भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा नगर मंडल की बैठक शनिवार को नगर अध्यक्ष अख्तर हुसैन राजा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. बैठक को संबोधित करते हुए मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी ने कहा कि आतंकवाद के नासुर के समूल सफाये की दिशा में उठाये गये कदमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूरी-भूरी प्रशंसा की.
राजा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देर से ही सही उठाया गया यह कदम राष्ट्रहित में है. बैठक में गुलाम रसुल अंसारी, अताबुल अंसारी, मुन्नी खातून, हेना परवीन, रहिमा खातून, शाहनवाज हुसैन, मो आफताब, सगीर अंसारी, मो फैज, मो अब्दुल्ला, मो सरफराज, मो इमरान, मो साकिब, मो हुसैन, अफजल इमाम, सुजय कुमार, अनिल कुमार, राजेंद्र परिजात, जगन्नाथ प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.