सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय, डुमरा की ओर से शहर तक जानेवाली मुख्य सड़क एनएच-77 कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिससे आमलोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. खासकर बरसात के मौसम में जगह-जगह गड्ढ़ों में पानी भर जाने से यह सड़क अधिक खतरनाक साबित हो रही है.
आये दिन इन गड्ढ़ों में गिर कर साइकिल व बाइक सवार चोटिल व जख्मी हो रहे हैं पर समस्या का कोई ठोस निदान नहीं हो रहा है. दु:खद यह है कि इस रास्ते से करीब-करीब प्रतिदिन जिले के आलाधिकारियों के वाहन गुजरते हैं, बावजूद इस सड़क का यह हाल है. हालांकि शहर में प्रवेश करने वाली कई अन्य सड़कों का भी यही हाल है. रेलवे गुमटी से आगे आजाद चौक मेहसौल के समीप करीब 200 मीटर में सड़क जर्जर हो चुकी है. जानकी स्थान से आगे रीगा रोड का भी हाल कुछ इसी प्रकार का है.
इस संबंध में नपं, डुमरा के पूर्व सभापति शिवकुमार अग्रवाल, जदयू के वरीय नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के वरीय नेता उमेश चंद्र झा व अरुण समेत अन्य ने बताया कि कई बार जिले की बैठक में उक्त समस्या के समाधान पर निर्णय लिया गया, स्थिति यथावत है.