सीतामढ़ी : शहर के प्रतापनगर में मां गौरी पूजा समिति द्वारा इस बार भी पूरी तैयारी व धूमधाम के साथ मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने का सिलसिला वर्ष 1999 से ही चला आ रहा है. मां गौरी पूजा समिति के बैनर तले यहां पर होने वाली पूजा की खास विशेषता यह है कि सप्तमी से नवमी तक प्रसाद की व्यवस्था करने वाले लोग बुकिंग कराते हैं. यह बुकिंग वर्षों तक के लिए हो चुकी है. दूसरी विशेषता यह कि हर वर्ष वैसे लोग प्रतिमा का निर्माण कराते हैं, जिनकी मां की कृपा से नौकरी लग जाती है.
पशुपति नाथ के मुख्य द्वार की झलक : पूजा समिति के पवन झा बताते हैं कि इस बार काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर के मुख्य द्वार की तरह पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जो काफी आकर्षक होगा. श्रद्धालुओं को एहसास होगा कि पशुपतिनाथ मंदिर में ही आये हुए हैं.
पंचमी को इस बार भी विशेष शिवचर्चा का आयोजन किया गया है. प्रतिमा निर्माण की भी एडवांस बुकिंग है. षष्ठी को कलश शोभायात्रा के साथ ही महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था की जायेगी. इस बार पूजा का बजट करीब सात लाख का है. पूजा के दौरान भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मां की प्रतिमा बनाने के लिए दरभंगा से मूर्तिकार को बुलवाया गया है.
समिति के संयोजक मधुरेंद्र कुमार सिंह व सह संयोजक सुनील कुमार राणा तो अध्यक्ष सिंकू सिंह, सचिव ऋषिकेश व कोषाध्यक्ष चंदन झा है. पवन झा ने बताया कि मुहल्ला के विनोद पांडेय, अमरेश, प्रियेस, गुरूदेवी, दीपक, ऋतूराज, वीर, मुकुल व विशाल आदि युवकों का पूजा में अपेक्षित सहयोग मिल रहा है.