सीतामढ़ीः बसंत पंचमी जिले के छह प्रखंड रून्नीसैदपुर, नानपुर, पुपरी, बाजपट्टी, सुरसंड व परिहार के लिए अच्छी सौगात लेकर आया. सचिवालय, पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार अरब 44 करोड़ की लागत से 67 किमी लंबी निर्मित होने वाले स्टेट हाइ-वे का शिलान्यास किया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री का सीधा संपर्क समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सांसद अजरुन राय व डीएम डॉ प्रतिमा से बना हुआ था. मुख्यमंत्री ने सांसद व डीएम से कई मुद्दों पर बातचीत भी की. सड़क व पुल-पुलिया के निर्माण पर अधिकारियों की तारीफ भी मुख्यमंत्री ने की. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि छह घंटे में राज्य के किसी कोने से पटना पहुंचने का सपना साकार हो गया है. अब गांव या टोले से छह घंटे में पटना पहुंचने का अगला लक्ष्य वे निर्धारित करने वाले हैं.
जिसकी तैयारी अधिकारियों को आरंभ कर देनी चाहिए. वे किसी भी व्यक्त अपना लक्ष्य घोषित कर सकते हैं.शिलान्यास के बाद सांसद अर्जुन राय ने चरवाहा विद्यालय, नानपुर के समीप नारियल फोड़ कर स्टेट हाइ-वे का विधिवत कार्य आरंभ किया. मौके पर विधायक डॉ रंजु गीता, एसडीसी डीके झा, निर्माण कंपनी सी एंड सी के वरीय परियोजना प्रबंधक उमेश मेल्होत्रा, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के डीजीएम सूर्यमणि सिंह, पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता केसी ठाकुर के अलावा आलोक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, सुनील कुमार वर्मा, एसके श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र विद्रोही समेत अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व सांसद श्री राय ने पत्रकारों को बताया कि यह स्टेट हाइ-वे जिला के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. खासतौर पर पुपरी के खूबसूरती में चार चांद लग जायेगा.
पुपरी मार्केट को बचाने के लिए 565 मीटर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. 67 किमी सड़क में 190 पुल-पुलिया का भी निर्माण होगा. श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के सकारात्मक प्रयास का परिणाम है कि विकास की गंगा बह रही है. वह दिन दूर नहीं, जब सीतामढ़ी को राज्य के सबसे विकसित जिला में गिना जायेगा.राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 18 करोड़ से निर्मित होने वाले 5 स्टेट हाइ-वे में सिर्फ 4.50 करोड़ सीतामढ़ी के हिस्सा में आया है. राज्य से कटा हुआ अविकसित सीतामढ़ी अब मुख्यधारा से जुड़ गया है. श्री राय ने कहा यह हाइ-वे 30 महीना के अंदर तैयार हो जायेगा.