घटना. रीगा थाना के रामनगरा गांव में हुआ हादसा
Advertisement
करंट से राजमिस्त्री की मौत
घटना. रीगा थाना के रामनगरा गांव में हुआ हादसा बिजली ठीक करने के क्रम में हुआ हादसा लाइन ठीक करने पर मजबूर करने का आरोप परिजनों ने चार को किया नामजद 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आया हरेंद्र मौके पर पहुंची पुलिस सीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में मंगलवार […]
बिजली ठीक करने के क्रम में हुआ हादसा
लाइन ठीक करने पर मजबूर करने का आरोप
परिजनों ने चार को किया नामजद
11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आया हरेंद्र
मौके पर पहुंची पुलिस
सीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में मंगलवार को करंट से एक राजमिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक हरेंद्र सिंह खराब हुए विद्युत लाइन को पोल पर चढ़ कर ठीक कर रहा था. इसी क्रम में करंट प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आकर वह नीचे गिर कर दम तोड़ दिया.
घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन किया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नगर थाने की पुलिस ने मृतक की पत्नी रीता देवी का बयान दर्ज किया है. मृतक की पत्नी ने गांव के ही किशोरी सिंह, संजय सिंह, शंभु सिंह एवं जयकिशोर सिंह को आरोपित किया है. बताया है कि उक्त लोग जबरदस्ती उसके पति को पोल पर चढ़ने के लिए मजबूर किया, जिससे करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गयी. रीगा थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पत्नी के बयान पर प्राथमिकी
मृतक की पत्नी व बच्चों का हाल बेहाल
मृतक की पत्नी रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मां को बिलखते देख बच्चे भी रो रहे हैं, जिससे सदर अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए हृदय विदारक दृश्य उत्पन्न हो गया था. रीता की दहाड़ से अस्पताल में आये मरीज, मरीजों के परिजन व स्वास्थकर्मी भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा पुत्र अंकित व पुत्री चांदनी, अंशु एवं सलोनी को छोड़ गया है. इन बच्चों की उम्र काफी छोटी है, जिससे भविष्य की चिंता सताने लगी है. भाजपा नेता राजू राय, विजय मंडल एवं वार्ड सदस्य प्रवीण झा सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक की पत्नी को सांत्वना दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement