19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्रास भवन में विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

भारत के गौरवशाली इतिहास से लोगों को अवगत कराने पर दिया गया बल सीतामढ़ी : स्थानीय रेडक्रॉस भवन में अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना की प्रांतीय इकाई उत्तर बिहार व प्राच्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना विश्वविद्यालय के प्रो सह व संस्थान के अध्यक्ष जयदेव […]

भारत के गौरवशाली इतिहास से लोगों को अवगत कराने पर दिया गया बल

सीतामढ़ी : स्थानीय रेडक्रॉस भवन में अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना की प्रांतीय इकाई उत्तर बिहार व प्राच्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना विश्वविद्यालय के प्रो सह व संस्थान के अध्यक्ष जयदेव मिश्र व संचालन डा बबिता कुमारी व संतोष कुमार झा ने किया. इससे पूर्व दीप प्रज्वलन के बाद मंचासीन अतिथियों को शॉल, बूके, स्मृतिचिह्न व पुष्प माला से सम्मानित किया गया. मौके पर वक्ताओं ने देश की सभ्यता, संस्कृति व इतिहास को खास कर युवा पीढ़ियों के लिए जरूरी बताया. कहा, हमारे देश का गौरवशाली इतिहास रहा है,
पर इसके प्रति आम लोगों का रूझान कम देखा जा रहा है. खास कर युवा पीढ़ियों में बौद्धिक, नैतिक, चारित्रिक व शैक्षिणक विकास के लिए इतिहास के प्रति रूझान उत्पन्न करना हम सभी शिक्षाविदों का दायित्व बनाता है. मौके पर समिति मुख्य अतिथि व तिलक मांझी, भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रामाशंकर दूबे, पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू, शिक्षाविद रामशरण अग्रवाल, आशा प्रभात समेत अन्य ने सीतामढ़ी के इतिहास के साथ हीं विषय वस्तु पर विस्तार से प्रकश डाला. मौके पर अशोक ठाकुर, अनीता झा, माधुरी कुमारी, विभाग प्रचारक अरविंद कुमार, नागेंद्र तिवारी, डा मनीषा कुमारी, विद्या दास, संगीता चौधरी, रेखा गुप्ता, डा टीएन सिंह, डा रेणु चटजी व बीके वंदना बहन समेत सैकड़ों शिक्षा विद् व शिक्षा प्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें