परसौनी : प्रखंड को दो अक्टूबर को खुले में शौच से मुक्त किया जाना है. इस लेकर बुधवार को देमा पंचायत के मध्य विद्यालय, धोधनी में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से सभा की गयी. अध्यक्षता मुखिया कमलेश व संचालन बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने किया. मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार ने लोगों से […]
परसौनी : प्रखंड को दो अक्टूबर को खुले में शौच से मुक्त किया जाना है. इस लेकर बुधवार को देमा पंचायत के मध्य विद्यालय, धोधनी में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से सभा की गयी. अध्यक्षता मुखिया कमलेश व संचालन बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने किया. मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार ने लोगों से खुले शौच से बचने की सलाह दी. कहा कि खुले में शौच करने से बीमारियां होती है. दो अक्टूबर से पहले शौचालय का निर्माण करा लेने वालों को बतौर अनुदान12-12 हजार रुपये मिलेंगे.
निर्धारित समय के बाद जांच की जायेगी.
जिनके घरों में शौचालय नहीं पाये जाएंगे उन्हें सरकारी सहायता से वंचित कर दिया जायेगा. बनारस से आये विश्व स्वास्थ्य संगठन के ट्रेनर पंकज कुमार ने बताया कि 0 से 05 वर्ष के बच्चे को अगर पांच से दस बार डायरिया होता हैं तो उसकी लंबाई में तीन इंच की कमी आ जाती है. वहीं, महिलाओं में बच्चेदानी का रोग होता है.
बताया कि डब्लूएचओ के 2014 के सर्वे के अनुसार खुले में शौच से होने वाली बीमारियों व डायरिया के चलते पूरे देश में प्रतिदिन एक हजार बच्चें काल के गाल में समा जाते है. जिसमें बिहार के बच्चों की संख्या औसतन अधिक होती है. विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने लोगों से समाज को कलंकित करने से बचाने के लिये अपने-अपने घरों में 02 अक्टूबर से पहले शौचालय का निर्माण करा लेने की सलाह दी. मौके पर बथनाहा बीडीओ विनय कुमार सिंह, सीडीपीओ सुषमा, पूर्व मुखिया एम रहमान, सरपंच मो माशिर के अलावा बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे.