वाहन की ठोकर से हुई थी बच्ची की मौत
सड़क जाम के बाद मिला था 10 हजार रुपये
शेष राशि बाद में देने की बात कही थी बीडीओ ने
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड की मुरादपुर पंचायत के धोधना गांव के राजाराम मुखिया को परिवारिक लाभ योजना के तहत शेष राशि अब तक नहीं मिल सकी है. आवेदन किये ढाई साल से अधिक हो गये, पर अब तक शेष राशि के भुगतान का कोई अता-पता नहीं है. बता दें कि सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मृतक के परिजन को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है. इसके लिए परिजन को आवश्यक कागजात के साथ आवेदन करना पड़ता है. राजाराम ने आरटीपीएस काउंटर, डुमरा पर आवश्यक कागजात के साथ चार दिसंबर को 2013 को आवेदन किया था.
राजाराम ने बताया कि ढाई वर्ष पूर्व खेत से काम कर पुत्री रानी कुमारी के साथ फोरलेन से होकर घर लोट रहे थे. इसी बीच, वाहन की ठोकर से पुत्री की मौत हो गयी थी. लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने तत्काल 10 हजार रुपये देकर सड़क जाम समाप्त करा दिया था. साथ ही आवेदन देने के बाद शेष राशि मिलने की बात कही गयी थी. श्री मुखिया ने आवेदन के बाद बार-बार पंचायत सेवक से मिलकर शेष राशि के भुगतान के लिए आग्रह करते रहे, पर अब तक कुछ नहीं हुआ है..
क्या कहते हैं पंचायत सेवक
इस संबंध में पंचायत सेवक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि यहां से सभी आवश्यक कार्रवाई कर कागजात प्रखंड कार्यालय में भेज दिया गया था. राशि उपलब्ध होते ही मृतका के परिजन को भुगतान कर दिया जाएगा.