नगर परिषद से मांगी जानकारियां
सीतामढ़ी : नगर परिषद के कोर्ट बाजार निवासी जय प्रकाश मिश्रा ने आरटीआइ के तहत लोक सूचना पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से कुछ सूचनाएं मांगी है. माना जा रहा है कि सूचनाएं देने पर खुद नगर परिषद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
श्री मिश्रा ने यह जानना चाहा हैं कि कोर्ट बाजार में लीला साह पुल के दोनों तरफ नगर परिषद की जमीन पर कितनी दुकानें है, खाली जमीन का आवंटन किन-किन लोगों के नाम पर किया गया है और उसका शुल्क कितना है. जमीन आवंटन की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है. यह भी पूछा है कि अगर आवंटित नहीं की गयी हैं तो जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अब तक कौन सी कार्रवाई की गयी है. इसके लिए कौन-कौन जिम्मेवार है और उन पर कब तक कार्रवाई होगी.
श्री मिश्रा ने उस बैठक की कार्यवाही की छायाप्रति मांगी है, जिसमें लिये गये निर्णय के आलोक में उक्त पुल के समीप जमीन का आवंटन किया गया था.