सदर अस्पताल उपाधीक्षक के नेतृत्व में होगी जांच
Advertisement
कैदी की पिटाई मामले में मेडिकल बोर्ड गठित
सदर अस्पताल उपाधीक्षक के नेतृत्व में होगी जांच सीतामढ़ी : कथित रुप से पूछताछ के दौरान कैदी प्रेम रंजन सिंह की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने के मामले में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. सिविल सर्जन डॉ बिंदेश्वरी शर्मा ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सदर अस्पताल के […]
सीतामढ़ी : कथित रुप से पूछताछ के दौरान कैदी प्रेम रंजन सिंह की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने के मामले में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. सिविल सर्जन डॉ बिंदेश्वरी शर्मा ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीपी लोहिया के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड में डॉ शंभु पाडेय, डॉ शकील अंजुम एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनोरंजन कुमार शामिल किये गये हैं.
चिकित्सकों की टीम बुधवार को उक्त कैदी के स्वास्थ्य की जांच कर रिपोर्ट देगी. कैदी के परिजन ने अन्यत्र इलाज कराने के लिए रेफर करने का आग्रह किया था, जिसके आलोक में सिविल सर्जन को बोर्ड का गठन करना पड़ा. मालूम हो कि मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव निवासी प्रेम रंजन सिंह को पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया था. सड़क पुल निर्माण कंपनी के मुंशी धर्मवीर सिंह हत्याकांड में प्रेम रंजन सिंह के अलावा बराही हरिराम गांव निवासी मनीष कुमार सिंह समेत चार की गिरफ्तारी हुई
थी. 20 जून को अपराधियों ने रंगदारी के लिए मुंशी की गोली मार हत्या कर दी थी. परिजन का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ के क्रम में प्रेम रंजन की काफी पिटाई की तथा शरीर के कुछ हिस्से को करंट से दाग दिया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement