सीतामढ़ीः मेजरगंज थाना के बसबीटा बाजार स्थित एक किराना दुकान में छापा मार पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल व सात जिंदा कारतूस बरामद किया है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनंत राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ब्रजेश मिश्र की किराना दुकान पर सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गयी. वहां से हथियार के साथ ब्रजेश मिश्र, मुन्ना मिश्र, संदीप के साथ नेपाल के रहनेवाला हरिमोहन झा उर्फ नुनू झा को गिरप्तार किया गया. तलाशी के क्रम में उनके पास से पिस्तौल व सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया. सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शहर में गश्त तेज कर दी है.