सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के दोहरा शहबाजपुर गांव में एक पति द्वारा अपनी पहली पत्नी को बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. पीड़िता नीतू देवी शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेदौल आदम गांव निवासी दीपन राय की पुत्री है. मामले को लेकर पीड़िता द्वारा महिला थाना पुलिस से लिखित शिकायत की गयी है, जिसमें कहा गया है कि उसकी शादी वर्ष 2013 में दोहरा शहबाजपुर निवासी नंदन राम के साथ हुई थी,
जिससे एक साल की एक पुत्री है. पुत्री के जन्म देने के कुछ ही दिनों बाद से पति व ससुराल वाले उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. पीड़िता ने कहा है कि बार-बार उसके साथ मारपीट की जाती थी और घर से निकाल दिया जाता था. लेकिन वह यह सोच कर साहस के साथ रहने लगी कि ससुराल वालों का मिजाज कभी बदल जाएगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. इसी वर्ष जुलाई माह में दूसरी शादी कर ली और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.
घटना से क्षुब्ध पीड़िता के पिता व भाई क्रमश: दीपन राय व सरोज कुमार शनिवार को कुछ ग्रामीणों के साथ बेटी को घर से निकालने व दूसरी शादी करने का कारण जानने दोहरा शहबाजपुर पहुंचे, तो आरोपित ससुराल वालों ने उसके पिता व भाई को लाठी-डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद पूरा परिवार महिला थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. महिला थानाध्यक्ष विभा रानी ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.