सुप्पी : प्रखंड के मोहनीमंडल पैक्स के कार्यालय में पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष कुमार वैद्यनाथ सिंह की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक हुई. संचालन पैक्स अध्यक्ष शंभूशंकर भोला ने किया. निर्णय हुआ कि प्रत्येक पैक्स के करीब 50 ऋणी किसानों द्वारा फसल का बीमा करवाया जाए. स्थानीय ईंख उत्पादक समिति की जमीन पर मोहनीमंडल पैक्स का भवन बनाने का निर्णय हुआ. ताकि बैंकिंग सेवा शुरू किया जा सके.
कम वर्षापात होने पर चिंता व्यक्त की गयी और कहा गया कि पानी के अभाव में धान की फसल जल रही है. राज्य सरकार से सुप्पी प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ ग्रस्त घोषित करने व किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता बैंक के अध्यक्ष पंकज ठाकुर मौजूद थे. बैठक में पैक्स अध्यक्ष क्रमश: अवधेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामईश्वर राय, तेजनारायण सिंह, उदय सिंह, मो इब्राहिम, प्रमोद प्रसाद व मुन्ना सिंह समेत अन्य मौजूद थे.