सीतामढ़ी : आतंकी संगठन इसलामिक स्टेट(आइएस) के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हमले की धमकी के बाद सतर्क रेल पुलिस ने शनिवार को दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मुजफ्फरपुर रेल क्षेत्र की डीएसपी स्मिता सुमन के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ जवानों ने सीतामढ़ी जंकशन पर संयुक्त रुप से जांच की. प्लेटफॉर्म के अलावा ट्रेनों में भी जांच की गयी. कुछ संदिग्धों को रोक कर बॉडी सर्च के साथ उसके सामान की भी तलाशी ली गयी. करीब दो घंटे के सर्च ऑपरेशन में जवानों ने रेलवे स्टेशन के बाहरी व भीतरी कोणों को खंगाला.
डीएसपी ने बताया कि आतंकी संगठन द्वारा 15 अगस्त के मौके पर विध्वंसक कार्रवाई की धमकी दी गयी है. इसके आलोक में रेल क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. उन्होंने जंकशन पर यात्रियों से कहा कि इस दौरान अगर कोई चीज जैसे-टीफिन, डब्बा, सूटकेस, बैग इत्यादि लावारिस रुप में दिखायी तो फौरन रेलवे पुलिस को इसका सूचना दें.