ट्रैक्टर रख कर रोड जाम करते लोग एवं ग्रामीणों को समझाते ओपी प्रभारी.
Advertisement
ट्रैक्टर से कुचल कर छात्र जख्मी, हंगामा
ट्रैक्टर रख कर रोड जाम करते लोग एवं ग्रामीणों को समझाते ओपी प्रभारी. सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के बसबरिया चौक के पास मंगलवार की सुबह गिट्टी लदे ट्रैक्टर से कुचल कर एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी ओम कुमार(13 वर्ष) को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के […]
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के बसबरिया चौक के पास मंगलवार की सुबह गिट्टी लदे ट्रैक्टर से कुचल कर एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी ओम कुमार(13 वर्ष) को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद परिजन निजी क्लिनिक ले गये. वह बसबरिया वार्ड संख्या-एक निवासी राम सकल पंडित का पुत्र है. दुर्घटना में उसका पैर टूट गया है. उधर दुर्घटना से गुस्साये लोगों ने विरोध में रोड जाम कर दिया. इससे बसबरिया रोड में करीब दो घंटा तक आवागमन बाधित रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के टायर का हवा निकालते हुए ईंधन का टंकी खोल दिया. सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन किया. ओपी प्रभारी ने समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया.
पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, जख्मी एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है. वह घर से राशन का केरोसिन लेने साइकिल से मोहनपुर जा रहा था. रैक प्वाइंट से गिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही वश कुचल दिया. जख्मी छात्र के पिता के बयान के आधार पर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
टेंपो की ठोकर से जख्मी: सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के शंकर चौक के समीप बुधवार को टेंपो की ठोकर से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी अनीश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
ट्रक से गिर घायल: सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर बलुआ गांव के पास बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक से गिर कर खलासी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी गौरी शंकर सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वह गांव के ही राम सुरत सिंह का पुत्र है.
नगर के बसबरिया चौक पर हुई दुर्घटना
ग्रामीणों ने किया रोड जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement