24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 फीसदी बिक्री में आयी कमी

महंगी दाल. दाम बढ़ने से आमलोगों ने दाल खाना छोड़ा पिछले वर्ष की तुलना अरहर दाल में भारी इजाफा धीरे-धीरे अन्य दालों के बढ़े दाम सीतामढ़ी : जन के लिए दाल हर परिवार की प्राथमिक जरूरतों में से एक माना जाता है. दाल के बिना भोजन कर पाना किसी भी बिहारी के लिए मुश्किल काम […]

महंगी दाल. दाम बढ़ने से आमलोगों ने दाल खाना छोड़ा

पिछले वर्ष की तुलना अरहर दाल में भारी इजाफा
धीरे-धीरे अन्य दालों के बढ़े दाम
सीतामढ़ी : जन के लिए दाल हर परिवार की प्राथमिक जरूरतों में से एक माना जाता है. दाल के बिना भोजन कर पाना किसी भी बिहारी के लिए मुश्किल काम होता है.
दाल को मानव शरीर के लिए काफी पौष्टिक आहार माना जाता है. यदि किसी प्रसूति महिला को दूध कम होता है और उसके दूध से नवजात का पेट नहीं भर पाता है, तो ऐसी प्रसूति महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा दाल का अधिक से अधिक सेवन करने की सलाह दी जाती है, ताकि प्रसूति महिला को पर्याप्त मात्रा में दूध हो सके. लेकिन पिछले एक वर्ष में दालों की कीमतों में हुई भारी वृद्धि ने गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की थाली से दाल छीन ली है.
गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए दाल खाना मुश्किल
व्यवसायियों का मानना है कि दाल की बिक्री में पिछले एक वर्ष के दौरान करीब 60 फीसदी की गिरावट आयी है. नगर के गुदरी बाजार के एक थोक विक्रेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पिछले वर्ष केवल अरहर की दाल की कीमत में भारी इजाफा हुआ था. लेकिन उसके बाद से धीरे-धीरे सभी दालों की कीमतों में काफी इजाफा होने लगा, जिसके बाद गरीबों के लिए दाल खाना अधिक मुश्किल होता गया.
अरहर दाल के भाव में आयी गिरावट
हालांकि अरहर की कीमत में काफी कमी आयी है. यानी पिछले वर्ष अरहर की कीमत करीब दो सौ को छू लिया था, लेकिन वर्तमान में इसकी कीमत करीब 140 रुपये प्रति किलो बिक रही है. किराना व्यवसायियों से मिली जानकारी के अनुसार अन्य दालों की कीमतों में पिछले वर्ष की अपेक्षा स्थिरता बनी हुई है.
चना व चना दाल का भाव हुआ दोगुना: दाल के थोक विक्रेताओं की मानें तो हाल के महीनों में चना व चना दाल की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है. इसकी कीमत करीब दोगुना हो गया है. पिछले वर्ष चना 40 रुपये व चना दाल 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही थी. लेकिन वर्तमान में चना 100 रुपये व चना दाल 120 रुपये बिक रही है. जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है, क्योंकि चना व चना दाल हर परिवार की महत्वपूर्ण जरूरतों में से एक माना जाता है.
मध्य प्रदेश व राजस्थान से आती है दाल
दाल व्यापारियों ने बताया कि यहां अधिकांश दाल मध्य प्रदेश व राजस्थान से आयात होता है. दोनों ही राज्यों में पिछले दो वर्षों के दौरान बारिश सामान्य से भी कम होने के कारण दाल के उत्पादन में भारी गिरावट आयी है, जिसके कारण दाल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा हाल के दिनों में दोनों ही राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ जाने से दाल के आयात पर काफी प्रभाव पड़ा है. वर्तमान में दाल की कीमतों में कमी नहीं आने का एक और कारण यह भी माना जा रहा है.
खुदरा बाजार में दाल
अरहर दाल-140 रुपये प्रति किलो
चना दाल- 120 रुपये प्रति किलो
चना- 100 रुपये प्रति किलो
मसूर दाल- 80 रुपये प्रति किलो
मूंग दाल- 110 रुपये किलो
केरैया दाल- 75 रुपये प्रति किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें