28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 जख्म प्रतिवेदन ले गये जांच अधिकारी

जख्म प्रतिवेदन को लेकर मचा हड़कंप सीतामढ़ी : प्रभात खबर में प्रकाशित `जख्म प्रतिवेदन को बना लिया कमाई का जरिया`खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग व अनुसंधानकर्ताओं में हड़कंप मच गया है. एसपी हरि प्रसाथ एस व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीपी लोहिया ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. खासतौर पर एसपी […]

जख्म प्रतिवेदन को लेकर मचा हड़कंप

सीतामढ़ी : प्रभात खबर में प्रकाशित `जख्म प्रतिवेदन को बना लिया कमाई का जरिया`खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग व अनुसंधानकर्ताओं में हड़कंप मच गया है. एसपी हरि प्रसाथ एस व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीपी लोहिया ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. खासतौर पर एसपी ने कड़े अंदाज में सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों को यथाशीघ्र जख्म प्रतिवेदन प्राप्त कर न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है.
सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सदर अस्पताल में बन कर तैयार 639 में 300 से अधिक जख्म प्रतिवेदन को 12 घंटा के अंदर सदर अस्पताल पहुंच कर इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ताओं ने प्राप्त कर लिया है. न्यायिक प्रक्रिया में आम से लेकर खास तक को हो रही परेशानी से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद समाज के विभिन्न वर्गों के लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है. शिक्षक संघ के नेता प्रकाश कुमार, जदयू नेता मो हामिदरजा खान, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार टुन्ना, पत्रकार सौरभ कुमार व रविशंकर सिंह समेत अन्य ने इस गोरखधंधा व लापरवाही की आलोचना की है.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीपी लोहिया ने कार्यरत सभी चिकित्सकों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि वे जख्म प्रतिवेदन को लेकर गंभीरता दिखाये. कठिनाई के बावजूद जख्म प्रतिवेदन को सेम-डे देने का पूरा प्रयास किया जाये. इधर, पुलिस सूत्रों पर भरोसा करे तो एसपी ने जख्म प्रतिवेदन को लेकर जांच का आदेश दिया है. ताकि यह सामने आ सके कि जख्म प्रतिवेदन को लेकर अनुसंधानकर्ता कितने सजग है. अगर अनुसंधानकर्ता की लापरवाही सामने आती है, तो उन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.
पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर
एसपी ने कहा, जांच अिधकारी पर होगी कार्रवाई
डीएस ने सेम डे जख्म प्रतिवेदन सौंपने का दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें