सीतामढ़ी : नगर के एक बैंक में मौजूद लोगों ने बुधवार को एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव निवासी दीपेंद्र कुमार के रूम में की गयी है. हालांकि बताया गया है कि उक्त युवक का किसी बात को लेकर […]
सीतामढ़ी : नगर के एक बैंक में मौजूद लोगों ने बुधवार को एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव निवासी दीपेंद्र कुमार के रूम में की गयी है. हालांकि बताया गया है कि उक्त युवक का किसी बात को लेकर बैंक में मौजूद सुरक्षा गार्ड से कहा सुनी हो गया.
इसी बात को लेकर उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी गयी और मौके पर पहुंची पैंथर जवानों के हवाले कर दिया गया. पुलिस उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर रही थी.
दहेज प्रताड़ना का आरोपित गिरफ्तार : सीतामढ़ी . नगर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना मामले में आरोपित पुरानी एक्सचेंज रोड, वार्ड नंबर-18 निवासी उमेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि आरोपित का भाई केशव कुमार की पत्नी रीता कृति द्वारा पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करायी गयी थी, जिसमें उमेश कुमार भी आरोपित है. महिला के पति केशव कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
इधर गिरफ्तार उमेश कुमार का कहना था कि उसका भाई केशव वार्ड नंबर-19 में रहता है और वह वार्ड नंबर-18 में रहता है. उसके भाई की पत्नी द्वारा की गयी प्राथमिकी में वह भी आरोपित है, इसकी उसे जानकारी नहीं थी. अचानक पुलिस उसके घर पर पहुंच कर गिरफ्तार किया, तब जाकर उसे इसकी जानकारी मिली.