31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी को जिला बनाने की मांग को ले हस्ताक्षर अभियान

पूर्व सांसद ने पहल की सराहना करते हुए सहयोग का दिया भरोसा पहले दिन 70 लोगों ने समर्थन प्रपत्र पर किया हस्ताक्षर विभाजन से होगा तेजी से विकास सीतामढ़ी : ले के बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत खड़का गांव निवासी समाजसेवी विजय कुमार द्वारा जिले को विभाजित कर पुपरी को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर […]

पूर्व सांसद ने पहल की सराहना करते हुए सहयोग का दिया भरोसा

पहले दिन 70 लोगों ने समर्थन प्रपत्र पर किया हस्ताक्षर
विभाजन से होगा तेजी से विकास
सीतामढ़ी : ले के बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत खड़का गांव निवासी समाजसेवी विजय कुमार द्वारा जिले को विभाजित कर पुपरी को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर ईद के अवसर पर छह जुलाई को हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया. पहले दिन करीब 70 लोगों ने अपना समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किया. वहीं शनिवार को श्री कुमार बागमती आइबी पहुंच कर पूर्व सांसद अर्जुन राय से मिले व अपने अभियान के लिए समर्थन मांगा. श्री कुमार ने पूर्व सांसद से शिवहर की तरह पुपरी को अलग जिला का दरजा दिलाने में सहयोग करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी से शिवहर को अलग होने के बाद अभी भी जिले में 17 प्रखंड है, जिसका विशाल क्षेत्र है. जिले के आधा दर्जन से भी अधिक प्रखंडों की जनता को अपने विभिन्न सरकारी कामों को लेकर लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय आना-जाना पड़ता है. उन्हें काम निबटा कर घर लौटने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पुपरी को अलग जिला का दरजा मिल जाने से जिले के बोखड़ा, नानपुर, चोरौत, पुपरी, बाजपट्टी, सुरसंड व परिहार प्रखंड के लोगों को हर काम निबटाने में आसानी होगी. वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर व सुरक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा.
कहा कि अभी अन्य जिलों की अपेक्षा जिले का विकास काफी पिछड़ा हुआ है. पूर्व सांसद अर्जुन राय ने श्री कुमार की इस पहल की सराहना करते हुए अभियान में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में छोटा जिला होने से शासकीय एवं विकास कार्यों में तेजी आती है. इसलिए पुपरी को अलग जिला बनाना हर दृष्टिकोण से बेहतर होगा. मौके पर मो अनवर हुसैन, मो आले, मो एजाज अहमद साबरी, मो अताउल्लाह, मो इरफान, अब्दुल रकीब, अरूण कुमार मिश्रा, मो रिजवान, मनोज कुमार व मो जावेद समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें