21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल-छौड़ादानो रेलखंड पर 110 की रफ्तार से दौड़ी रेल

सीतामढ़ी/बैरगनिया : एक साल के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को आमान परिवर्तन के बाद छौड़ादानो-रक्सौल रेलखंड पर स्पीडी ट्रायल करवाया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य संरक्षा आयुक्त आरपी यादव, मंडल रेल प्रबंधक अरुण कुमार मल्लिक, मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक नाथ, सहायक कमांडेंट (आरपीएफ) पीएन राय समेत अन्य आलाधिकारी स्पेशल ट्रेन पर सवार […]

सीतामढ़ी/बैरगनिया : एक साल के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को आमान परिवर्तन के बाद छौड़ादानो-रक्सौल रेलखंड पर स्पीडी ट्रायल करवाया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य संरक्षा आयुक्त आरपी यादव, मंडल रेल प्रबंधक अरुण कुमार मल्लिक, मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक नाथ, सहायक कमांडेंट (आरपीएफ) पीएन राय समेत अन्य आलाधिकारी स्पेशल ट्रेन पर सवार होकर सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे.

वहां से 8.47 बजे स्पेशल ट्रेन 60 की स्पीड से 9.37 बजे बैरगनिया रेलवे स्टेशन को क्रास की. रेल सूत्रों के अनुसार छौड़ादानो के बाद स्पीडी ट्रायल के तहत स्पेशल ट्रेन 110 की स्पीड पर चलने लगी. आमान परिवर्तन के तहत 19 किलोमीटर की दूरी बिना किसी तकनीकी

समस्या के आठ बोगी वाली स्पेशल ट्रेन 20 पुल-पुलिया को पार कर रक्सौल पहुंची. हालांकि 19 किलोमीटर की दूरी तय करने में आदापुर समेत कई स्थानों पर स्पेशल ट्रेन को रोकनी पड़ी. स्थानीय लोगों के द्वारा स्पेशल ट्रेन को रोक कर परिचालन की तिथि निर्धारित करने की मांग की जा रही थी. इस कारण ट्रेन काफी विलंब से 4.26 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंची. मुख्य संरक्षा आयुक्त श्री यादव ने ग्रामीणों को समझाया कि रेल परिचालन की तिथि निर्धारित करना उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर है. वे जांच प्रतिवेदन सौंपेंगे. तब रेल मंत्रलय की ओर से तिथि निर्धारित की जायेगी.

विभिन्न रेलवे स्टेशन पर जगदंबा प्रसाद, सुभाष कुमार और आरपीएफ निरीक्षक वेद प्रकाश वर्मा व अनिल कुमार समेत अन्य से सलामी दी. यहां बता दे कि सीतामढ़ी से रक्सौल तक अमान परिवर्तन का कार्य तीन फेज में समाप्त हुआ है. प्रथम फेज में सीतामढ़ी से बैरगनिया 29 किलोमीटर, बैरगनिया से छौड़ादानो 42 व छौड़ादानो से रक्सौल 19 किलोमीटर का कार्य समाप्त हुआ है.

19 किलोमीटर अमान परिवर्तन में 60 करोड़ रुपये खर्च हुए है. जानकारों का कहना है कि स्पेशल ट्रेन के परिचालन में किसी तरह की तकनीकी समस्या नहीं आने और चुनावी वर्ष होने के कारण ट्रेन का परिचालन माह के अंत तक आरंभ हो जाने की प्रबल संभावना है. सांसद अर्जुन राय ने भी आशा व्यक्त की है कि ट्रेन का परिचालन फरवरी में आरंभ हो जायेगा. स्पीडी ट्रायल के बाद जिलावासियों में खुशी की लहर है. ट्रेन परिचालन के बाद दिल्ली समेत कई महानगरों से सीतामढ़ी का सीधा संपर्क हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें