सीतामढ़ीः परिहार प्रखंड में इंदिरा आवास में हुई गड़बड़ी के मामले में आरोपित प्रखंड के तत्कालीन नाजिर शंकर महतो को निलंबित कर दिया गया है. परिहार के बाद वे अंचल कार्यालय, बोखड़ा में पदस्थापित थे.
फिलहाल जेल में हैं महतो
इंदिरा आवास में गड़बड़ी को लेकर बेला थाना में एक प्राथमिकी कांड संख्या 18/2010 दर्ज करायी गयी थी, जिसमें शंकर महतो को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने चार मई 13 को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जमानत पर वे जेल से बाहर आये थे. इसी बीच पुलिस ने एक बार फिर यानी 30 दिसंबर 13 को श्री महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बीडीओ की थी अनुशंसा
इधर, परिहार बीडीओ मंजू कुमारी ने भी डीएम को रिपोर्ट भेज प्राथमिकी की धाराओं का उल्लेख कर श्री महतो के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी. डीएम डॉ प्रतिमा ने 30 दिसंबर 13 के प्रभाव से श्री महतो को निलंबित कर दिया है. इस आशय के पत्र में डीएम ने कहा है कि जेल से बाहर आने के बाद श्री महतो का निलंबन अवधि में मुख्यालय बैरगनिया प्रखंड कार्यालय रहेगा. परिहार बीडीओ को श्री महतो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने के लिए चार प्रति में प्रपत्र ‘क’ गठित कर सदर एसडीओ के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा गया है.