31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित का घर होगा सील

कार्रवाई. बेतिया की दो लड़कियों को पुिलस ने आरोिपत के घर से कराया था मुक्त सीतामढ़ी : सदर डीएसपी राजीव रंजन ने मानव व्यापार मामले में आरोपित थाना क्षेत्र के भासर गांव के भेड़िहर टोला निवासी बालेश्वर राय का घर सील करने का आदेश जारी किया है़ इसके लिए उनकी ओर से कार्यपालक दंडाधिकारी शीलानाथ […]

कार्रवाई. बेतिया की दो लड़कियों को पुिलस ने आरोिपत के घर से कराया था मुक्त

सीतामढ़ी : सदर डीएसपी राजीव रंजन ने मानव व्यापार मामले में आरोपित थाना क्षेत्र के भासर गांव के भेड़िहर टोला निवासी बालेश्वर राय का घर सील करने का आदेश जारी किया है़ इसके लिए उनकी ओर से कार्यपालक दंडाधिकारी शीलानाथ सिन्हा को बतौर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है़
बता दें कि पुलिस ने विगत माह आरोपित बालेश्वर राय के घर से गुप्त सूचना के आधार पर बेतिया से बहला-फुसला कर बेचने के लिए लायी गयी दो लड़कियों को मुक्त कराया था़ मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर मानव व्यापार अधिनियम व किशोरी न्याय एवं संरक्षण अधिनियम के तहत कांड संख्या-160/16 दर्ज की गयी थी़ पुलिस आरोपित बालेश्वर राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पहले ही भेज चुकी है़
दोनों बरामद लड़कियां पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र की रहनेवाली हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उसकी अपनी मां के साथ झगड़ा होने पर सहेली के साथ भाग कर बेतिया रेलवे स्टेशन आयी़
दोनों एक रिश्तेदार के यहां जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी़ इसी बीच आरोपित बालेश्वर राय आया व तरह-तरह का प्रलोभन देकर सीतामढ़ी लाया व अप ने घर ले जा कर रख दिया़ कई दिनों तक दोनों पीड़िता को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया़ तीसरे दिन आरोपित बालेश्वर राय ने एक ग्राहक से बेचने की बात कर रहा था, जिसे पीड़िता ने सुन लिया व किसी तरह पुलिस को सूचना दिलवा दी़ सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी.
बेतिया रेलवे स्टेशन से बहला-फुसला कर बेचने के लिए लायी गयी थी पीड़िता
मानव व्यापार अधिनियम के तहत मामला हुआ था दर्ज
आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस भेज चुकी है जेल
सर्किल इंस्पेक्टर को मिला आदेश पत्र
कई िदनों तक घर से बाहर नहीं िनकलने िदया था दोनों लड़कियों को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें