सीतामढ़ी : शहर स्थित मेहसौल रेलवे गुमटी पर एक बार फिर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. बालू व गिट्टी के अभाव के चलते काफी समय से काम बंद था. कई माह बाद यह निर्माण कार्य अब बुधवार से शुरू होने की उम्मीद जतायी गयी है.
Advertisement
लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति सुविधा. सपना होगा साकार
सीतामढ़ी : शहर स्थित मेहसौल रेलवे गुमटी पर एक बार फिर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. बालू व गिट्टी के अभाव के चलते काफी समय से काम बंद था. कई माह बाद यह निर्माण कार्य अब बुधवार से शुरू होने की उम्मीद जतायी गयी है. पायलिंग का काम अब भी पूरा नहीं […]
पायलिंग का काम अब भी पूरा नहीं हुआ है. इसे पूरा होने में काफी समय लगेगा. कार्य की गति देख लोग हताश होने लगे है. लोगों को उम्मीद थी कि ओवरब्रिज का निर्माण निर्धारित अवधि के अंदर पूरा हो जायेगा और शहर में लगने वाली जाम की समस्या से बहुत हद तक मुक्ति मिल जायेगी. यह उम्मीद अब तक एक सपना बना हुआ है.
तब रूक गया था निर्माण: जनवरी 16 में काम चल ही रहा था कि किसी अपराधी की नजर लग गयी. उस दौरान यह बात चर्चा में आयी थी कि निर्माण कार्य के संवेदक से रंगदारी की मांग की गयी है. हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था. निर्माण स्थल पर सन्नाटा पसर गया था. अभियंता, मैकेनिक, बड़े-बड़े मशीन के चालक व मजदूर नदारद हो गये थे. पेटी कॉट्रेक्टर ने स्वीकार की थी कि उससे एक अपराधी द्वारा बार-बार रंगदारी की मांग की जा रही है. काम बंद हो गया था जो अब फिर शुरू होने वाला है.
ओवरब्रिज से होने वाले लाभ: ओवरब्रिज बन जाने पर मेहसौल वाली पथ में जाम की समस्या करीब-करीब समाप्त हो जायेगी. बता दे कि मेहसौल गुमटी होकर ही पुपरी, सोनबरसा व सुरसंड रोड में बसों से यात्री आते-जाते है. यानी मेहसौल रेलवे गुमटी से प्रतिदिन हजारों की संख्या में बड़ी व छोटी गाड़ियां आती-जाती है. गुमटी पर दोनों तरफ तब जाम लगती हैं जब ट्रेनों के आने-जाने के चलते बैरियर गिराया जाता है. पूरे दिन भर में कई बार बैरियर को गिराना पड़ता है. जब तक बैरियर उठाया जाता है तब तक गुमटी के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग जाता है.
रेलवे करा रही काम: राज्य सरकार व रेलवे दोनों को मिल कर पुल का निर्माण कराना है. दोनों ने अपने-अपने हिस्से का काम बांट लिया है. पहले रेलवे अपने हिस्से का काम कराना शुरू किया है. इसका जब पूरा हो जायेगा तब राज्य सरकार आगे का काम शुरू करेगी. यह ओवरब्रिज धनुषाकार होगा.
पुल के दोनों तरफ राज्य सरकार पहुंच पथ का कार्य करायेगी. पहुंच पथ मेहसौल चौक के समीप तक बनेगी. ओवरब्रिज के समीप से दो पहुंच पथ का निर्माण कराया जाना है. एक एनएच 77 की तरफ जो मोहनपुर-सोनबरसा की ओर तो दूसरा स्टेट हाइवे-सीतामढ़ी-बाजपट्टी तरफ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement