21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ की भूमिका की होगी जांच

सीतामढ़ीः डीटीओ कार्यालय के कर्मी रेवती रमण व उसके बिचौलिया राजेश कुमार गुप्ता की मिली भगत से वेंडरों द्वारा अवैध रूप से ड्राइविंग लाइसेंस के किये जा रहे कार्यो को ले की गयी छापामारी के बाद मामला संगीन हो गया है. पुलिस को भी आभास नहीं था कि इस तरह का खेल होता है और […]

सीतामढ़ीः डीटीओ कार्यालय के कर्मी रेवती रमण व उसके बिचौलिया राजेश कुमार गुप्ता की मिली भगत से वेंडरों द्वारा अवैध रूप से ड्राइविंग लाइसेंस के किये जा रहे कार्यो को ले की गयी छापामारी के बाद मामला संगीन हो गया है. पुलिस को भी आभास नहीं था कि इस तरह का खेल होता है और यह खेल वर्षो से होता आ रहा है. इस खेल में वेंडर कंप्यूटर व लैपटॉप से काम करते हैं, यह सब छापेमारी के बाद सामने आया है.

लोगों का कहना है कि किसी भी विभाग में जब इस तरह की कार्रवाई की जाती है तो सिर्फ ‘छोटी मछलियां’ हीं फंस पाती है. बड़ी मछलियों को पकड़ने के लिए जाल नहीं बिछाया जाता है. जरूरत है बड़ी मछलियों को भी दबोचने की. वैसे जिला पुलिस की इस कार्रवाई की आंच ऊपर तक भी जा सकती है. बताया गया है कि लोगों से ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर वेंडरों के स्तर से अवैध वसूली के मामले में डीटीओ की भी भूमिका की जांच संभव है. हालांकि अब तक डीटीओ तक जांच के आग की लपट नहीं पहुंची है.

मार्केट से फॉर्म आउट

ड्राइविंग लाइसेंस व डीटीओ कार्यालय से जुड़े अन्य कार्यो से संबंधित फॉर्म मार्केट से गायब है. कल तक वेंडर वाले ही लोगों को फॉर्म उपलब्ध कराते थे. वहीं डीटीओ कार्यालय के आसपास के दो-तीन दुकानों में भी फॉर्म बिकता था. पुलिस की छापामारी के बाद से वेंडर तो गायब हैं हीं, दुकानों को भी सील कर दिया गया है. पुलिस ने दुकानों व कुछ वेंडरों के घरों से बड़े पैमाने पर फॉर्म व कागजात जब्त किया है. फॉर्म को लेकर शनिवार को भी कई लोगों को डीटीओ कार्यालय परिसर में परेशान देखा गया. प्रधान लिपिक बिकाऊ राम से फॉर्म की बाबत पूछे जाने पर कहते हैं कि विभाग के नेट पर फॉर्म का प्रारूप उपलब्ध है. लोग नेट से फॉर्म लोड कर और उसका प्रिंट आउट करा कर काम कर सकते हैं. इधर, डीटीओ में व्याप्त अनियमितता का भंडाफोड़ करने के कारण लोजपा के जिलाध्यक्ष मोहन झा ने डीएम व एसपी को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें