सख्ती. खैरवा पंचायत के डीलरों पर कार्रवाई
Advertisement
तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द
सख्ती. खैरवा पंचायत के डीलरों पर कार्रवाई डीलरों में हड़कंप पैक्स सह डीलर कलावती को दुकान संचालन को मिला आदेश निरस्त डीएम के आदेश पर सदर एसडीओ ने की कार्रवाई सीतामढ़ी : सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने डुमरा प्रखंड की खैरवा पंचायत के तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. वहीं खैरवा पैक्स की […]
डीलरों में हड़कंप
पैक्स सह डीलर कलावती को दुकान संचालन को मिला आदेश निरस्त
डीएम के आदेश पर सदर एसडीओ ने की कार्रवाई
सीतामढ़ी : सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने डुमरा प्रखंड की खैरवा पंचायत के तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
वहीं खैरवा पैक्स की कलावती देवी को जविप्र दुकान चलाने की दी गयी अनुमति को निरस्त कर दिया गया है. डीएम राजीव रौशन के आदेश के आलोक में उक्त कार्रवाई की गयी है.
एडीएम ने की थी जांच : बताया गया है कि खैरवा के उपभोक्ताओं ने डीएम के जनता दरबार में चारों डीलरों की शिकायत की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एडीएम, विभागीय जांच हरिशंकर राम से जांच करायी थी. डुमरा बीडीओ के साथ श्री राम जांच किये थे.
12 जनवरी 16 को जांच के दौरान एडीएम ने पाया था कि चारों डीलरों की दुकानों पर मूल्य सह भंडार तालिका संधारित नहीं है. उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी कि डीलरों द्वारा 50-52 रुपया लेकर दो लीटर 750 ग्राम केरोसिन दी जाती है. वहीं, पांच किलो खाद्यान्न 14 रुपये में दिया जाता है. इस तरह जांच में उजागर हुआ कि प्रति उपभोक्ता से केरोसिन में पांच रुपया अधिक तो खाद्यान्न में निर्धारित दर से एक रुपया अधिक लिया जाता है.
इन पर हुई कार्रवाई : एडीएम श्री राम ने डीएम को जांच रिपोर्ट सौंपी थी. डीएम ने जांच रिपोर्ट भेज सदर एसडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसडीओ द्वारा डीलरों से स्पष्टीकरण पूछा गया. स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाये जाने पर उक्त कार्रवाई की गयी है.
डीलरों में क्रमश: चंद्रिका प्रसाद यादव, चंदेश्वर राय, खेनहारी राम व पैक्स सह जविप्र दुकान की संचालक कलावती देवी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement