प्रधान की कुरसी संभाल रहे हैं कनीय शिक्षक
Advertisement
प्रधान शिक्षक की कुरसी को लेकर मारामारी!
प्रधान की कुरसी संभाल रहे हैं कनीय शिक्षक वरीय शिक्षिका जेब से चला रही हैं एमडीएम सीतामढ़ी : पुपरी प्रखंड के मारवाड़ी मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षक की कुरसी को लेकर रस्सा-कस्सी चल रही है. आज की तारिख में कौन प्रधान शिक्षक हैं, यह कहना मुश्किल है. हाल यह है कि कनीय शिक्षक प्रधान की […]
वरीय शिक्षिका जेब से चला रही हैं एमडीएम
सीतामढ़ी : पुपरी प्रखंड के मारवाड़ी मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षक की कुरसी को लेकर रस्सा-कस्सी चल रही है. आज की तारिख में कौन प्रधान शिक्षक हैं, यह कहना मुश्किल है. हाल यह है कि कनीय शिक्षक प्रधान की कुरसी संभाल रहे हैं तो वरीय शिक्षिका को अब तक पूर्ण प्रभार नहीं मिल सका है. एमडीएम चालू है. शिक्षिका अपने जेब से खर्च कर जैसे-तैसे एमडीएम चला रही है. इस बीच, आरडीडीइ ने डीइओ के उस आदेश को निरस्त कर दिया है,
जिसके द्वारा शिक्षक रामफल महतो को प्रधान का प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया था. आरडीडी ने शिक्षिका कुमारी मनोरमा सिन्हा को श्री महतो से वरीय माना है.
क्या है पूरा मामला : वर्ष 2014 में एमडीएम के चावल की गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ था. तब प्रधान शिक्षक मोहन साह थे. उन्हें प्रधान की कुरसी से हटा दिया गया. वरीय शिक्षिका कुमारी मनोरमा सिन्हा को प्रधान का प्रभार लेना था, लेकिन उस दौरान चावल को ले मामला गरम रहने के कारण वह प्रभार ग्रहण करने से इनकार कर दी थी.
बीइओ द्वारा मवि बेलमोहन के शिक्षक परमानंद मंडल को मारवाड़ी मध्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त कर उन्हें प्रधान का प्रभार दिला दिया गया था. गत माह डीइओ ने औचक निरीक्षण में श्री मंडल की प्रतिनियुक्ति को अवैध माना था और उनकी प्रतिनियुक्ति व प्रधान के प्रभार में रहने से संबंधित बीइओ के आदेश को निरस्त कर दिया था. 30 अप्रैल 16 को श्री मंडल विरमित कर दिये गये. बीइओ ने मनोरमा सिन्हा को प्रधान का प्रभार ग्रहण करने को कहा.
रामफल महतो की दलील : शिक्षक सह कथित प्रधान रामफल महतो कहते हैं कि वे प्रधान की कुरसी पर बैठते हैं. श्री मंडल यहां से चले गये, पर अब तक वे किसी को प्रभार नहीं सौंपे हैं. मवि बेलमोहन में कार्यरत रह कर श्री मंडल पैसा देते हैं और मनोरमा सिन्हा एमडीएम चलाती हैं. बीइओ के पत्र के बावजूद उन्हें अब तक वित्तीय प्रभार नहीं मिला है. वे इसकी शिकायत बीइओ से कर चुके हैं. उन्होंने माना कि स्थापना के अनुसार मनोरमा सिन्हा उनसे वरीय है.
मनोरमा सिन्हा की दलील : शिक्षिका सह कथित प्रधान मनोरमा सिन्हा ने बताया कि श्री मंडल से प्रधान का प्रभार ग्रहण की थी. बीइओ के कहने पर वह अपने जेब से एमडीएम चला रही है. उनकी शिकायत पर आरडीडीइ ने डीइओ का आदेश रद्द कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement