भवन मद के लाखों रुपये गबन का मामला
Advertisement
गबन के आरोपितों पर नहीं हुई कार्रवाई, बीइओ खामोश
भवन मद के लाखों रुपये गबन का मामला बोखड़ा : प्रखंड के वैसे प्रधान शिक्षकों पर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है, जो भवन मद के लाखों रूपये गबन कर लिये हैं. डीपीओ के आदेश के बावजूद बीइओ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वे अब तक इसकी जांच ही कर रहे हैं […]
बोखड़ा : प्रखंड के वैसे प्रधान शिक्षकों पर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है, जो भवन मद के लाखों रूपये गबन कर लिये हैं. डीपीओ के आदेश के बावजूद बीइओ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
वे अब तक इसकी जांच ही कर रहे हैं कि वास्तव में भवन मद की कितनी राशि का गबन किया गया है, जबकि प्राथमिकी के आदेश में डीपीओ ने स्पष्ट कर दिया था कि किस प्रधान को भवन मद में कितनी राशि दी गयी थी और निर्माण कार्य पर कितना खर्च किया गया है.
इन पर होनी है प्राथमिकी: मध्य विद्यालय थरूहट उर्दू के सेवानिवृत्त प्रधान मो नसीम अहमद पर प्राथमिकी होनी है.
उन्हें वर्ष 2008-09 में 662630 रूपये दिये गये थे, जिसमें से भवन पर 638767 रूपये खर्च किये गये हैं. भवन अब तक अधूरा है. करीब चार वर्ष से निर्माण कार्य ठप है. श्री अहमद को वर्ष 2009-10 में 732849 रूपये दिये गये, जबकि खर्च 54783 ही किया गया. इसी तरह प्रावि धर्म गाछी के बृजनारायण चौधरी 1113125 रूपये में से 598431 रूपये ही खर्च किये. शेष राशि गबन कर ली गयी. भवन निर्माण तीन-चार वर्षों से बंद है.
मवि कुरहर के प्रधान रहे अरूण कुमार का निधन हो चुका है.
उन्हें तीन लाख रूपये दिये गये थे. यह बात वर्ष 2006-07 की है. निर्माण कार्य शुरू भी नहीं कराया गया. विभाग ने अरूण कुमार की पत्नी लीलावती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दे चुका है. बता दें कि लीलावती देवी वर्तमान में पुपरी प्रखंड के मध्य विद्यालय हरदिया में कार्यरत है. डीइओ रामवृछ सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. शीघ्र प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement