रून्नीसैदपुर : विधान पार्षद दिलीप राय ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर लेने का मामला थाने में दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने रून्नीसैदपुर गांव निवासी व किराना व्यवसायी रामवृक्ष गुप्ता को आरोपित किया है. कहा है कि विगत पांच फरवरी 2011 से लेकर विभिन्न तिथियों में रून्नीसैदपुर मौजे स्थित अपनी जमीन की बिक्री के नाम पर कुल 12 लाख 70 हजार अग्रिम के रुप में लिया था. बाद में जमीन रजिस्ट्री करने से मुकरने लगा.
दिये गये अग्रिम रुपये वापस मांगने पर रामवृक्ष गुप्ता ने कुल चार लाख रुपये वापस किये. यह सभी लेन-देन रून्नीसैदपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं बच्चू खां के समक्ष किया गया. रुपये वापस करने की बात पर लगातार आनाकानी किया जा रहा है.