28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व नाले का उद्घाटन

सीतामढ़ीः डुमरा प्रखंड के बाजितपुर गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने पीसीसी सड़क व नाला का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू व प्रखंड प्रमुख देवेंद्र साह ने संयुक्त रूप से किया. बता दें कि उक्त कार्य विधायक श्री पिंटू के कोटा से कराया गया है. बाजितपुर […]

सीतामढ़ीः डुमरा प्रखंड के बाजितपुर गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने पीसीसी सड़क व नाला का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू व प्रखंड प्रमुख देवेंद्र साह ने संयुक्त रूप से किया. बता दें कि उक्त कार्य विधायक श्री पिंटू के कोटा से कराया गया है. बाजितपुर पुल से राम लखन साह के घर तक 812 फिट लंबी इस सड़क व नाला पर 10.97 लाख रुपये लागत आयी है.

सड़क के बनने से ग्रामीण काफी खुश दिख रहे थे. लोगों का कहना था कि वे लोग करीब एक दशक से सड़क की समस्या से परेशान थे. विधायक श्री पिंटू व प्रमुख श्री साह से पूर्व कई जनप्रतिनिधियों के यहां गये लेकिन किसी ने इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने उक्त कार्य के लिए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राम नरेश पांडेय, मनोज कुमार, संजीव कुमार, पप्पू, सूरज साह, मनोज कुमार सिंह, राज कुमार सिंह व रवि रंजन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

सुप्पी में सांसद ने किया तीन सड़कों का उद्घाटन

सुप्पी. सांसद रमा देवी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री सड़क योजना से बने तीन सड़कों का उद्घाटन किया. घरवाड़ा से मसाहीं तक 2.27 लाख की लागत से तो ससौला से रतनपुर तक 3.28 करोड़ एवं सुप्पी से बोकठा तक 1.53 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया गया है. मौके पर श्यामचंद्र सिंह अमिताभ, अमोद कुमार पिंटू, भैरवीनंदन सिंह, राकेश झा व मनोज साह समेत अन्य मौजूद थे.

कई योजनाओं का विधायक ने किया उद्घाटन

मेजरगंज : क्षेत्रीय विधायक दिनकर राम ने शुक्रवार को कई योजनाओं का उद्घाटन किया. डुमरी कला, रघुनाथपुर व मचकोटवा में पीसीसी सड़क का, डुमरी से हरपुर के बीच नहर में व रघुनाथपुर में आरसीसी पुलिया का व प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित गोदाम का उद्घाटन किया गया. मौके पर कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार तिवारी, सहायक अभियंता लक्ष्मण रजक, कनीय अभियंता महेंद्र यादव, प्रमुख राकेश कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख भगवत शरण सिंह, बेचन सिंह व वीरेंद्र सिंह भी मौजूद थे.

अलाव की मांग

बैरगनियाः नागरिक अधिकार आंदोलन के संयोजक देवेंद्र सिन्हा ने सीओ, डीएम व मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अलाव की बाबत स्थानीय प्रशासन की शिकायत की है. बताया है कि भीषण शीतलहरी के बावजूद प्रखंड व नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. श्री सिन्हा ने पत्र के माध्यम से बताया है कि अधिकारी कार्यलय में भी ठंढ़ से बचने की पूरी व्यवस्था रखते हैं, पर गरीबों की दु:ख-दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं है. ऐसे लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए अविलंब अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें