35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन नहीं मिलने से मदरसा शिक्षकों ने जताया आक्रोश

सीतामढ़ी : ऑल इंडिया मदरसा टीचर्स यूनियन के बैनर तले मदरसा शिक्षकों की बैठक बुधवार को रहमानिया युवा एकता कमेटी मेहसौल के कार्यालय में सचिव मो अरमान अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आठ माह से शिक्षकों एवं मौलानाओं के वेतन भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. मो अली ने बताया कि […]

सीतामढ़ी : ऑल इंडिया मदरसा टीचर्स यूनियन के बैनर तले मदरसा शिक्षकों की बैठक बुधवार को रहमानिया युवा एकता कमेटी मेहसौल के कार्यालय में सचिव मो अरमान अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आठ माह से शिक्षकों एवं मौलानाओं के वेतन भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. मो अली ने बताया कि भुगतान नहीं होने से मदरसा शिक्षकों एवं मौलानाओं के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शिक्षकों ने कहा कि 2459 कोटि के मदरसा अंतर्गत संकल्प संख्या-1090 दिनांक 29 नवंबर 1980 में विहित मापदंड पूरा करनेवाले 609 मदरसा के शिक्षक के एक सितंबर 2015 से वेतन के लिए 25 करोड़

, 43 लाख तीन हजार की अनुशंसा की गयी थी. जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 अक्तूबर 2015 को कैबिनेट में स्वीकृति प्रदान की. बैठक में मो सदरे आलम नोमानी, तालीब हुसैन आजाद, मो इम्तियाज, मो शहाबुद्दीन, अशरफ अली, मो अशफाक, मो शमीम आलम, मो जमाल असगर, मो मुमताज अंसारी, मो इफ्तेखार, सलीम दुर्रानी समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें