31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर से रंगदारी मामले में मोबाइल दुकान में छापा, तीन धराये

लैपटॉप व कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त अपराधियों को फर्जी सिम उपलब्ध कराने का मिला सुबूत सीतामढ़ी/बैरगनिया : नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ आरके प्रकाश से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार बिट्टु कुमार की निशानदेही पर छापेमारी शुरू की गयी है. नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को क्यूआरटी के साथ बैरगनिया बाजार में छापेमारी […]

लैपटॉप व कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त

अपराधियों को फर्जी सिम उपलब्ध कराने का मिला सुबूत
सीतामढ़ी/बैरगनिया : नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ आरके प्रकाश से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार बिट्टु कुमार की निशानदेही पर छापेमारी शुरू की गयी है.
नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को क्यूआरटी के साथ बैरगनिया बाजार में छापेमारी कर एक मोबाइल दुकानदार समेत तीन को हिरासत में लिया है. इसमें ज्वाला इंटरप्राइजेज के मालिक भकुरहर निवासी सोनू श्रीवास्तव के अलावा सिंदुरिया निवासी काशिम अंसारी एवं मो सुलेमान शामिल है. नगर थाना के अवर निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम ने सोनू के दुकान से लैपटॉप समेत कई सामान जब्त किया है.
बताया जाता है कि सोनू ने राकेश यादव समेत कई अपराधियों को फर्जी तरीके से सीम उपलब्ध कराया है, जिससे रंगदारी की मांग की गयी थी. चिकित्सक से जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी उसका सीम सोनबरसा थाना के कोहवरवा गांव निवासी सरोज कुमार के नाम से निर्गत किया गया था. जांच में यह फर्जी पाया गया, क्योंकि न तो उक्त गांव में कोई सरोज कुमार का पता मिला और न हीं फोटो दुकानदार द्वारा फर्जी पहचान पत्र व फोटो लगा कर अपराधियों को सीम उपलब्ध कराया था.
जांच में यह भी पाया गया कि काशिम अंसारी एवं सुलेमान के पहचान पर निर्गत सीम से भी रंगदारी की मांग की गयी है. काशिम ने बताया है कि उसने अपने रिश्तेदार नेपाल के गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-13 सिर्सिया निवासी को अपने नाम पर दिया है. उक्त सिम का इस्तेमाल भी राकेश यादव के गुर्गों द्वारा रंगदारी मांगने में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें