बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में विभाग को कठिनाई
Advertisement
चाहिए 32, आवंटन 18 मेगावाट
बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में विभाग को कठिनाई सीतामढ़ी : बिजली की व्यवस्था में बहुत हद तक सुधार हुआ है. इसमें कोई दो मत नहीं है, पर अब भी बहुत कुछ बाकी है. बिजली की अनियमित आपूर्ति सबसे बड़ी समस्या रही है और यह समस्या अभी बनी रहेगी. नियमित व पर्याप्त बिजली की आपूर्ति […]
सीतामढ़ी : बिजली की व्यवस्था में बहुत हद तक सुधार हुआ है. इसमें कोई दो मत नहीं है, पर अब भी बहुत कुछ बाकी है. बिजली की अनियमित आपूर्ति सबसे बड़ी समस्या रही है और यह समस्या अभी बनी रहेगी. नियमित व पर्याप्त बिजली की आपूर्ति कब से होने लगेगी, यह बताने के लिए विभागीय अभियंता भी तैयार नहीं हैं. अभियंता सिर्फ इतना बताते हैं कि जिले में बिजली की जितनी खपत है, उस अनुरूप आवंटन हीं नहीं मिलता है. यही कारण है कि पर्याप्त बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में विभाग को कठिनाई हो रही है.
बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर प्रभात खबर ने सीतामढ़ी सबडिवीजन के सहायक अभियंता अमर प्रकाश से बात की. उनका कहना था कि डुमरा के शांतिनगर पावर हाउस से सात फीडर निकलता है. सिर्फ शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 25 मेगावाट तो सातों फिडरों को एक साथ बिजली आपूर्ति के लिए 22 मेगावाट तो 24 घंटा बिजली देने के लिए कम से कम 32 मेगावाट की जरूरत है, जबकि उस अनुरूप मिलता नहीं है. मात्र 16 से 18 मेगावाट हीं बिजली का आवंटन मिल पाता है. इसी कारण सातों फिडरों में रोटेशन के तहत बिजली की आपूर्ति की जाती है.
बिजली रहेगी अनियमित: डुमरा व सीतामढ़ी में हाल के दिनों से अनियमित बिजली की आपूर्ति की जा रही है. सहायक अभियंता ने बताया कि यह समस्या 30 अप्रैल तक बनी रहेगी. कारण कि डुमरा पावर हाउस से सिमरा ग्रीड तक वर्ष 1958 में हीं पोल व तार लगाया गया था. दोनों कमजोर हो चुका है. यह तार 15 मेगावाट से अधिक लोड नहीं ले पाता है. अधिक लोड देने पर तार में आग लग जायेगा और टूट कर गिर जायेगा. इसी कारण डुमरा से सिमरा तक के पोल व तार को बदला जा रहा है. नया तार 35 मेगावाट तक लोड लेगा. अनियमित आपूर्ति में बहुत हद तक सुधार हो जायेगा.
अब मीटर रीडिंग के साथ बिल: बिजली उपभोक्ताओं को अब मीटर रीडिंग के साथ हीं संबंधित कर्मी उन्हें बिल उपलब्ध करा देगा. यह व्यवस्था लागू हो गयी है. हालांकि पूरे जिले में इसे लागू करने में अभी समय लगेगा. सहायक अभियंता श्री प्रकाश ने बताया कि ‘आइक्या’ कंपनी को मीटर रीडिंग के साथ हीं बिल देने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
बनी रहती है लो वोल्टेज की समस्या
लो वोल्टेज की समस्या की बाबत सहायक अभियंता श्री प्रकाश ने बताया कि इसका कोई समाधान नहीं है. उनका कहना था कि जल स्तर नीचे चले जाने के कारण ट्रांसफॉर्मर को पर्याप्त अर्थिंग नहीं मिल पाता है. यहीं कारण है कि लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. वे कहते हैं कि डुमरा पावर हाउस में 40 से 50 फिट नीचे अर्थिंग है, बावजूद अर्थिंग कमजोर पड़ गया था. अर्थिंग वाले स्थान पर मोटर से पर्याप्त पानी देना पड़ता है.
इस नंबर पर शिकायत करें
उपभोक्ताओं की छोटी-मोटी शिकायतों को अक्सर अभियंताओं द्वारा नहीं सुना जाता है. समस्याओं को नजर अंदाज कर दिया जाता है. इस बात पर सहायक अभियंता श्री प्रकाश ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. विभाग के हर अभियंता शिकायतों के निष्पादन के प्रति गंभीर है. सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता अपनी शिकायत कॉल सेंटर नंबर- 06226-250369 पर दर्ज करा सकते हैं. उक्त नंबर पर उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गयी तो वे कनीय अभियंता के मोबाइल नंबर- 7763814794 पर अपनी समस्या बात सकते हैं. जेइ भी नहीं सुने तो सहायक अभियंता व कार्यपालक अभियंता के मोबाइल नंबर क्रमश: 7763815184 एवं 7763815308 पर अपनी बात कह सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement