सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव स्थित एक निर्माणाधीन गैस एजेंसी के गोदाम पर धावा बोल कर अपराधियों ने एक मजदूर को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. उक्त घटना का कारण रंगदारी की मांग बताया जा रहा है. अपराधियों ने एजेंसी में धमकी भरा पत्र भी छोड़ा है, जिसमें चंद्रा गैस एजेंसी को जला कर राख कर देने की धमकी दी गयी है.
घायल चंदन पासवान (25 वर्ष) खगड़िया जिले के बेलदौर थाना के रोहिनिया गांव का रहनेवाला है. गंभीर रूप से घायल उक्त मजदूर को शहर के एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया है. उसके गरदन, पेट व बांह पर चाकू का गंभीर घाव है. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी संजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी, मेहसौल ओपी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन किया.
पुलिस ने घटनास्थल से धमकी भरा पत्र को जांच के लिए रखा है. घायल चंदन ने नगर थाना पुलिस को दिये गये बयान में कहा कि वह अपने गांव के 16 मजदूरों के साथ उक्त गैस एजेंसी के गोदाम निर्माण में कार्यरत है. शुक्रवार की सुबह वह शौच से लौट रहा था. इसी बीच दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और एक पत्र देते हुए कहा कि इसे अपने मालिक को दे देना. चंदन के यह कहने पर कि इसे चौकीदार को दे दीजिए. एक युवक हाथ में चाकू लेकर उस पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद आराम से निकल भागा. इसी बीच उसके सहकर्मियों की नजर पड़ी. उक्त लोग अस्पताल ले आये. एजेंसी के मालिक संदीप कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को उसे एक पत्र मिला है, जिसमें उनसे रंगदारी की मांग की गयी है. फिर आज उसे दूसरा पत्र भेजा गया है.