सीतामढ़ी : रेल थाने पर हमले व सिपाही को अगवा कर पीटने के आरोप में पुलिस ने मेहसौल गोट पंचायत की मुखिया रौनक जहां समेत आठ को हिरासत में लिया गया. हालांकि इस दौरान पुलिस को आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं, मुखिया पति आरिफ हुसैन भूमिगत हो गया है. इधर, गिरफ्तारी के बाद शनिवार […]
सीतामढ़ी : रेल थाने पर हमले व सिपाही को अगवा कर पीटने के आरोप में पुलिस ने मेहसौल गोट पंचायत की मुखिया रौनक जहां समेत आठ को हिरासत में लिया गया. हालांकि इस दौरान पुलिस को आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं, मुखिया पति आरिफ हुसैन भूमिगत हो गया है. इधर, गिरफ्तारी के बाद शनिवार को रौनक को समस्तीपुर रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया. भूमिगत मुखिया पति आरिफ रालोसपा का प्रदेश महासचिव भी है.
वहीं, पूछताछ के बाद सात ग्रामीणों को पुलिस ने छोड़ दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुखिया पति आरिफ की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी, लेकिन वहां पर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया. जिसमें एक दारोगा समेत सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इस बीच पुलिस ने मुखिया रौनक जहां को गिरफ्तार कर लिया और आरिफ की गिरफ्तारी के लिए गांव के कई अन्य घरों में भी छापेमारी की, लेकिन वो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने सात और लोगों को हिरासत में लिया, जिन्हें पूछताछ के बाद देर शाम छोड़ दिया गया.
इधर, मुखिया के परिजनों ने पुलिस पर तोड़फोड़ व लूटपाट का आरोप लगाया है, जिसे डीएसपी राजीव रंजन ने से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए ऐसा कहा जा रहा है. मेहसौल ओपी में प्रेस क्रॉन्फ्रेंस कर सदर डीएसपी सह एएसपी
मेहसौल गोट की
राजीव रंजन ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुखिया व मुखिया पति को गिरफ्तार करने कुछ पुलिसकर्मी गये थे. तलाशी के दौरान मुखिया के घर से बीपीएल, अंत्योदय व लाल कार्ड समेत 29 प्रकार के सरकारी दस्तावेज मिले. सरकारी कागजात को जब्त करते देख मुखिया व उसके समर्थकों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया. संख्या कम होने के कारण पुलिसकर्मियों को जीप छोड़ कर वहां लौटना पड़ा. दूसरी पुलिस तैयारी के साथ? पहुंची और मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान सरकारी कागजात जब्त किये गये, लेकिन इस बीच वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
उन्होंने बताया कि पुलिस पर पथराव के बीच मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. सरकारी दस्तावेज बरामद होने को लेकर एमओ के बयान पर सरकारी राशि को गबन करने की प्राथमिकी आरिफ व रौनक पर दर्ज की जा रही है. इसके अलावा मुखिया व मुखिया पति समेत कई लोगों पर पुलिस पर हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर डीएसपी ने बताया कि मुखिया पति का लंबा आपराधिक इतिहास है. उस पर नगर थाना में विभिन्न संगीन मामलों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.