21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश. लोस के पूर्व प्रत्याशी की गिरफ्तारी का किया विरोध ग्रामीणों ने थाने को घेरा

चौकीदार को पीटने का है आरोप सीतामढ़़ी/बथनाहा : थाना पुलिस ने गत लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे डॉ राजीव रंजन उर्फ गोपाल चौधरी को उनके गांव थाना क्षेत्र के लछुआ गांव से छापेमारी कर मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. गोपाल पर 14 जनवरी 2014 को गांव के चौकीदार राम एकवाल महतो को […]

चौकीदार को पीटने का है आरोप

सीतामढ़़ी/बथनाहा : थाना पुलिस ने गत लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे डॉ राजीव रंजन उर्फ गोपाल चौधरी को उनके गांव थाना क्षेत्र के लछुआ गांव से छापेमारी कर मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. गोपाल पर 14 जनवरी 2014 को गांव के चौकीदार राम एकवाल महतो को बांध कर पीटने का आरोप है.
घटना से एक दिन पूर्व बांध निर्माण के पेटी कॉन्ट्रैक्टर मनोज सिंह को बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की गयी थी. सूचना पर तत्कालीन थानाध्यक्ष नफीस अहमद द्वारा संवेदक मनोज सिंह को मुक्त कराया गया था. थानाध्यक्ष के आदेश पर स्थानीय चौकीदार रामएकवाल महतो द्वारा मनोज सिंह को थाना पहुंचाया गया था, जिसके बयान पर गोपाल पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोप है कि आक्रोशित हो कर गोपाल ने दूसरे ही दिन चौकीदार को बांध कर पीटा था. अगले दिन चौकीदार के बयान पर गोपाल पर दोबारा प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
थाना गेट पर प्रदर्शन व नारेबाजी
10 बजते ही ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील उमाराज के नेतृत्व में दर्जनों लोग थाना गेट पर पहुंच कर पुलिस व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगा. ‘ गोपाल चौधरी को बिना शर्त रिहा करो-रिहा करो, बेकसूरों को फंसाना बंद करो-बंद करो, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद-मुर्दाबाद समेत अन्य नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारी अपने हाथों में पार्टी का झंडा-बैनर व स्लोगन लिखे तख्तियां ले रखे थे.
पदाधिकारियों व प्रदर्शनकारियों में वार्ता: थोड़ी ही देर में थानाध्यक्ष श्री शर्मा, सब इंस्पेक्टर गंगा सोरेन व सअनि एलबी यादव के अलावा बीडीओ ई विनय कुमार सिंह व सीओ शिव शंकर राय ने प्रदर्शनकारियों को वार्ता के लिए अंदर थाना में बुलाया. पूछा कि वे लोग आचार संहिता के दौरान किस लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. सुशील उमाराज का कहना था कि गोपाल चौधरी तटबंध निर्माण के खिलाफ आंदोलन से जुड़े थे, इसलिए उन्हें संवेदक मनोज सिंह द्वारा गलत तरीके से केस में फंसाया गया है. उन्हें रिहा किया जाए.
प्रदर्शन में शामिल अधिकांश युवक मजदूर: युवकों का कहना था कि वह लोग मजदूरी करता है. काम पर जा रहा था, तभी सुशील द्वारा उनलोगों को थाना का घेराव करने चलने के लिए कहा गया, इसलिए वे सभी लोग आ गये. पुलिस ने उक्त युवकों को समझाया कि सुशील अपना रोटी सेकने के लिए उन लोगों का इस्तेमाल कर रहा है.
वारंट दिखाने के बाद लौटे प्रदर्शनकारी: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का बताया कि उनके पास गोपाल के नाम का गिरफ्तारी वारंट है. युवकों ने पुलिस से कहा उनलोगों को जानकारी दी गयी कि मनोज सिंह द्वारा किये गये केस में गोपाल को गिरफ्तार किया गया है. बाद में सैकड़ों लोग थाना के पास आकर जमा होने लगा, जिसे बाद में सुशील उमाराज ने ही चौकीदार मामले में गोपाल की गिरफ्तारी होने की बात बता कर सभी को वापस भेज दिया.
दो दर्जन पर प्राथमिकी: मामले में सीओ शिव शंकर राय के बयान पर सुशील उमाराज व मो ग्यासुद्दीन को नामजद व 25-30 अज्ञात पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
चौकीदार को बांध कर पीटने के आरोप में गिरफ्तारी: तब थानाध्यक्ष ने समझाया कि गोपाल को चौकीदार को पीटने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, न कि मनोज सिंह के मामले में. सुशील के साथ आये अन्य युवकों से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि सुशील के साथ आने वाले दर्जन भर युवक महादलित परिवार से है और सभी मजदूरी करता है. उक्त युवकों से तख्तियों पर लिखे गये स्लोगन पढ़ने के लिए बोला गया, तो अधिकांश को पढ़ने नहीं आ रहा था.
गिरफ्तारी से समर्थक हुए आक्रोशित: गोपाल की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उनके समर्थक आक्रोशित हो गए व थाना का घेराव करने की योजना बनाने लगे. इसकी भनक थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को लग गयी. थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी व थाना का घेराव करने के दौरान होने वाली संभावित परेशानियों के प्रति सतर्क हो गये.
सुबह पांच बजे ही गोपाल चौधरी को थाना से चलान कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जिला से एक वैन महिला व पुरुष पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी. पुलिस किसी भी घटना का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें