बैरगनिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों को वापस लेने की तिथि 26 मार्च को समाप्त हो गयी. मुखिया पद के आठ प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस लेकर चुनाव मैदान से हट गये हैं. इनमें क्रमश: मुसाचक के मुखिया प्रत्याशी अजय यादव, छट्ठू पासवान व रामभरोस यादव भी शामिल हैं.
Advertisement
मुखिया के आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान से हटे
बैरगनिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों को वापस लेने की तिथि 26 मार्च को समाप्त हो गयी. मुखिया पद के आठ प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस लेकर चुनाव मैदान से हट गये हैं. इनमें क्रमश: मुसाचक के मुखिया प्रत्याशी अजय यादव, छट्ठू पासवान व रामभरोस यादव भी शामिल […]
प्रत्याशी अजय यादव व रामभरोस यादव ने बताया कि प्रत्याशी गणेश यादव के समर्थन में नामांकन वापस लिये हैं. अख्ता पश्चिमी चकवा से मेहरून निशा, पताहीं से शांति देवी, जमुआ से बीबी कुलसुम निशा, बेलगंज से रीना देवी एवं परसौनी से शमीमा खानम व शहनाज बेगम ने भी नामांकन वापस ले लिया है.
वापस लिया नामांकन
पंसस पद के प्रत्याशी मुसाचक से संगीता देवी, अख्ता पश्चिमी चकवा से भूइली देवी, परसौनी से नाजनिन व अंजु देवी, वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी नंदवारा के वार्ड नंबर पांच से वीणा देवी, जमुआ के वार्ड नंबर पांच से मंजू देवी, परसौनी के वार्ड नंबर एक से शाहिन प्रवीण व पचटकी यदु वार्ड नंबर तीन से महेंद्र सहनी ने भी नामांकन व वापस ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement